विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2020

फोटो में कितने टाइगर? Twitter पर अमिताभ बच्चन समेत कई सितारें ढूंढ रहे जवाब...

इन दिनों ट्विटर (Twitter) पर एक सवाल ने तहलका मचा दिया है. आम आदमी से लेकर सेलेब्स तक इस सवाल का जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं.

फोटो में कितने टाइगर? Twitter पर अमिताभ बच्चन समेत कई सितारें ढूंढ रहे जवाब...
इन दिनों ट्विटर (Twitter) पर एक सवाल ने तहलका मचाया हुआ है.

इन दिनों ट्विटर (Twitter) पर एक सवाल ने तहलका मचा दिया है. आम आदमी से लेकर सेलेब्स तक इस सवाल का जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं. जी हां सवाल ही कुछ ऐसा है. एक ट्विटर यूजर ने बाघ की फोटो शेयर कर लोगों से सवाल पूछते हुए कहा, क्या आप बता सकते हैं इस फोटो में कितने टाइगर हैं? बाघ की इस फोटो को @isharmaneer ने शेयर किया और लिखा, 'अचानक देखने पर इस फोटो में मुझे 4 बाघ दिखाई दे रहे हैं. दो बाघ और दो बाघ के बच्चे. लेकिन जैसे ही आप इस तस्वीर को थोड़ा ध्यान से देखेंगे कि तो आपको इस फोटो में कई और बाघ भी दिखाई देंगे.

यह सवाल ट्विटर पर शेयर होते ही वायरल हो गई. अबतक इस पोस्ट को 3,500 से अधिक 'लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं 3 हजार से ज्यादा लोगों ने इस फोटो पर कई मजेदार कमेंट किया है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस पोस्ट पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, दीया मिर्जा जैसे कई हस्तियों ने भी इस सवाल का जवाब देने की कोशिश की है.
 

अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस फोटो में 11 टाइगर हैं. वहीं दीया मिर्जा ने सवाल का जवाब देते हुए 16 टाइगर बताया. प्राची देसाई ने भी जवाब में 16 टाइगर बताया, लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस तस्वीर में आखिरकार कितने बाघ हैं?

 

 

 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: