विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2020

कवि फुंसुक लद्दाखी ने गल्वान घाटी में चीनी सैनिकों से लोहा लेने वाले भारतीय जवानों के लिए सुनाई कविता, Video वायरल

कवि फुंसुक लद्दाखी इन दिनों अपनी कविता की वजह से खासा सुर्खियां बटोर रहे है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से फुंसुक लद्दाखी गाल्वन घाटी चीनी सैनिकों से लोहा लेने वाले भारतीय जवानों के लिए एक खबूसूरत सी कविता सुनाई.

कवि फुंसुक लद्दाखी ने गल्वान घाटी में चीनी सैनिकों से लोहा लेने वाले भारतीय जवानों के लिए सुनाई कविता, Video वायरल
कवि फुंसुक लद्दाखी ने गल्वान घाटी में चीनी सैनिकों

कवि फुंसुक लद्दाखी इन दिनों अपनी कविता की वजह से खासा सुर्खियां बटोर रहे है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से फुंसुक लद्दाखी गाल्वन घाटी चीनी सैनिकों से लोहा लेने वाले भारतीय जवानों के लिए एक खबूसूरत सी कविता सुनाई. न्यूज एजेंसी ANI से खास बातचीत में फुंसुक लद्दाखी ने कविता गाते हुए भारतीय जवानों का हौसला अफजाही किया. 

कवि फुंसुक लद्दाखी की वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो में कवि फुंसुक लद्दाखी, गाल्वन घाटी में चीनी सेना को जवाब देते हुए भारतीय सेना के जवानों की तारीफ करते हुए कविता सुना रहे हैं. इस वीडियो को लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. 

यह वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. अब तक इस वीडियो को 58 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. साथ ही साथ इस वीडियो पर 2 हजार से अधिक रिट्वीट और 10 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. साथ ही साथ इस वीडियो पर कई कमेंट किये जा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, यह बेहद सुंदर है. वहीं ज्यादातर यूजर ने भारतीयों का मनोबल बढ़ाते हुए जय हिंद और वंदे मातरम लिखा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com