कवि फुंसुक लद्दाखी इन दिनों अपनी कविता की वजह से खासा सुर्खियां बटोर रहे है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से फुंसुक लद्दाखी गाल्वन घाटी चीनी सैनिकों से लोहा लेने वाले भारतीय जवानों के लिए एक खबूसूरत सी कविता सुनाई. न्यूज एजेंसी ANI से खास बातचीत में फुंसुक लद्दाखी ने कविता गाते हुए भारतीय जवानों का हौसला अफजाही किया.
कवि फुंसुक लद्दाखी की वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो में कवि फुंसुक लद्दाखी, गाल्वन घाटी में चीनी सेना को जवाब देते हुए भारतीय सेना के जवानों की तारीफ करते हुए कविता सुना रहे हैं. इस वीडियो को लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
#WATCH Phunsuk Ladakhi, a poet recites his composition on the bravery of Indian Army personnel who fought in the Galwan Valley clash in Ladakh. pic.twitter.com/GSv9Lb677G
— ANI (@ANI) July 5, 2020
यह वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. अब तक इस वीडियो को 58 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. साथ ही साथ इस वीडियो पर 2 हजार से अधिक रिट्वीट और 10 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. साथ ही साथ इस वीडियो पर कई कमेंट किये जा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, यह बेहद सुंदर है. वहीं ज्यादातर यूजर ने भारतीयों का मनोबल बढ़ाते हुए जय हिंद और वंदे मातरम लिखा.
This is ????
— Subham Keshari, CMA (@KccSubham) July 5, 2020
जय हिंद ????????
— Girish Barot (@gb_rastravadi) July 5, 2020
Absolutely Right and very nice song or lyrics selute
— Harish Bajar (@HBajar) July 5, 2020
Thank You Sir for this song
— Rahul (@BigotRahul) July 5, 2020
This is our India, this is our Laddakh❤️
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं