
नई दिल्ली:
आपने बर्फ या पेड़ों से लदे हुए पहाड़ों को देखा ही होगा, लेकिन शायद ही आप इस बात पर यकिन करेंगे कि इस दुनिया में एक पहाड़ ऐसा भी है जहां सिर्फ कब्रें ही कब्रें हैं. इस पहाड़ को देखने पर ऐसा लगता है कि मानो वहां कोई घनी आबादी बसी हुई है, जबकि ऐसा बिलकुल भी नहीं है.

मीडिया में आई खबरों के अनुसार हांगकांग के पश्चिमी इलाके में 'पोख फू लाम' की यह जगह इसी बात से प्रसिद्ध है कि यहां पर सीढ़ी नुमा आकार में कब्रें ही कब्रें बनाई गई हैं. अगर सामान्य शब्दों में कहा जाए तो यह पहाड़ कब्रों से ही बना है.

इस पहाड़ में कई लाशों को दफन किया गया है. आज के समय में ये पहाड़ एक बहुत ही विकराल रूप ले चुका है और दूर से देखने में बेहद ही अद्भुत लगता है. इसे देखने के लिए लाखों लोग आते हैं लेकिन यहां पर रात के समय में कोई आना पसंद नहीं करता.

दिन प्रतिदिन यहां पर लाशों को दफन करने का सिलसिला बढ़ता चला जा रहा है. अगर आपको यहां पर एक कब्र से दूसरी कब्र तक जाना है तो आप को सीढ़ियों का ही प्रयोग करना होगा. हालांकि यहां पर अकेले जाने की कोई हिम्मत नहीं करता. इस स्थान को साल 1882 में बनाया गया था और तब यहां पर एकसाथ कई लाशें दफन की गई थीं.

मीडिया में आई खबरों के अनुसार हांगकांग के पश्चिमी इलाके में 'पोख फू लाम' की यह जगह इसी बात से प्रसिद्ध है कि यहां पर सीढ़ी नुमा आकार में कब्रें ही कब्रें बनाई गई हैं. अगर सामान्य शब्दों में कहा जाए तो यह पहाड़ कब्रों से ही बना है.

इस पहाड़ में कई लाशों को दफन किया गया है. आज के समय में ये पहाड़ एक बहुत ही विकराल रूप ले चुका है और दूर से देखने में बेहद ही अद्भुत लगता है. इसे देखने के लिए लाखों लोग आते हैं लेकिन यहां पर रात के समय में कोई आना पसंद नहीं करता.

दिन प्रतिदिन यहां पर लाशों को दफन करने का सिलसिला बढ़ता चला जा रहा है. अगर आपको यहां पर एक कब्र से दूसरी कब्र तक जाना है तो आप को सीढ़ियों का ही प्रयोग करना होगा. हालांकि यहां पर अकेले जाने की कोई हिम्मत नहीं करता. इस स्थान को साल 1882 में बनाया गया था और तब यहां पर एकसाथ कई लाशें दफन की गई थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं