मुंबई:
मुंबई की लोकल ट्रेन को शहर की जीवन-रेखा माना जाता है. अगर आप इस ट्रेन में न भी बैठे हों, तब भी मुंबई के रहने वालों के लिए इसकी क्या अहमियत है इससे तो शायद आप अनजान नहीं होंगे. एक कोने से दूसरे कोने दफ्तर जाने वाले लोगों की जिंदगी का किस तरह लोकल ट्रेन हिस्सा बनी हुई हैं, इसकी एक बानगी फोटो जर्नलिस्ट अनुश्री फडणवीस की खींची गई तस्वीरों में देखने को मिलती है. अनुश्री मुबंई की इंडस इमेजेज़ कंपनी में बतौर फोटो जर्नलिस्ट काम करती हैं और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोकल ट्रेन में यात्रा करने वाली महिलाओं की कुछ बेहद दिलचस्प तस्वीरें देखने को मिलती हैं.
अनुश्री ने अपनी हर पोस्ट में तस्वीरों से जुड़ी कहानियां भी साझा की हैं. मसलन किसी का जन्मदिन हो या कोई तीज त्यौहार, सालों से एक साथ यात्रा कर रही ये महिलाएं अपने सफर में ही इतने अच्छे दोस्त बना लेती हैं कि किसी भी खास मौके का जश्न मनाने से पीछे नहीं हटती.
NDTV से बात करते हुए अनुश्री ने बताया कि इन तस्वीरों को लेना का मकसद उस जिंदगी को दिखाना है जो लोकल ट्रेन के इस सफर के दौरान लोग जीते हैं. वह ये तस्वीरें लेती हैं ताकि ये कहानियां अमर हो जाएं. अनुश्री बताती हैं कि कुछ महिलाएं खुशी खुशी तस्वीरें खींचने देती हैं तो कुछ न आपत्ति जताते हुए इन्हें पुलिस थाने तक घसीट लिया.
हालांकि तस्वीरों को देखने के बाद कई लोगों ने उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा है कि इन्हें देखने के बाद वह भी लोकल ट्रेन के सफर का आनंद लेने लगे हैं. अगर अनुश्री की तरह आपके पास भी लोकल या मेट्रो ट्रेन से जुड़ी कुछ दिलचस्प कहानियां है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बताइए.
अनुश्री ने अपनी हर पोस्ट में तस्वीरों से जुड़ी कहानियां भी साझा की हैं. मसलन किसी का जन्मदिन हो या कोई तीज त्यौहार, सालों से एक साथ यात्रा कर रही ये महिलाएं अपने सफर में ही इतने अच्छे दोस्त बना लेती हैं कि किसी भी खास मौके का जश्न मनाने से पीछे नहीं हटती.
NDTV से बात करते हुए अनुश्री ने बताया कि इन तस्वीरों को लेना का मकसद उस जिंदगी को दिखाना है जो लोकल ट्रेन के इस सफर के दौरान लोग जीते हैं. वह ये तस्वीरें लेती हैं ताकि ये कहानियां अमर हो जाएं. अनुश्री बताती हैं कि कुछ महिलाएं खुशी खुशी तस्वीरें खींचने देती हैं तो कुछ न आपत्ति जताते हुए इन्हें पुलिस थाने तक घसीट लिया.
हालांकि तस्वीरों को देखने के बाद कई लोगों ने उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा है कि इन्हें देखने के बाद वह भी लोकल ट्रेन के सफर का आनंद लेने लगे हैं. अगर अनुश्री की तरह आपके पास भी लोकल या मेट्रो ट्रेन से जुड़ी कुछ दिलचस्प कहानियां है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बताइए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं