विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2022

एक टॉयलेट ऐसा भी...जिसमें एक साथ लगाई गईं हैं दो सीट और दरवाजा भी नहीं है, बनने में लगे लाखों रुपए

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के गौरा धुंधा गांव में शौचालय परिसर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसे 10 लाख रुपये के खर्च से बनाया गया है.

एक टॉयलेट ऐसा भी...जिसमें एक साथ लगाई गईं हैं दो सीट और दरवाजा भी नहीं है, बनने में लगे लाखों रुपए
एक टॉयलेट ऐसा भी...जिसमें एक साथ लगाई गईं हैं दो सीट और दरवाजा भी नहीं है

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक सार्वजनिक शौचालय (public toilet) अपने अजीबोगरीब मॉडल के लिए सुर्खियों में छाया है, जिसमें एक ही बाड़े में दो शौचालय सीटें लगाई गई हैं. वो भी बीच में बिना किसी दीवार के. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आपने अब तक बहुत से टॉयलेट देखें होंगे, पुराने और नए दोनों तरह के, लेकिन ऐसी टॉयलेट आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.

उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti) जिले के गौरा धुंधा गांव (Gaura Dhundha village) में शौचालय परिसर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसे 10 लाख रुपये के खर्च से बनाया गया है.

कुछ बाड़ों में बिना किसी विभाजन के दो शौचालय सीटें हैं, जबकि बाकी में तो दरवाजा भी नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com