एक शख्स के पेट में जिंदा कीड़े (worms inside in mans abdomen) रेंगते देखकर चीन (China) के डॉक्टर्स (Doctors) भी हैरान रह गए. ये शख्स कोलोन कैंसर का इलाज कराने अस्पताल पहुंचा था. इस बीमारी की जांच के लिए शख्स की Cholangioscopy की गई, जिसकी रिपोर्ट देखकर डॉक्टर्स भी हक्के-बक्के रह गए. शख्स के पेट में पांच पैरासिटिक फ्लेटवॉर्म चलते हुए मिले. ये कीड़े biliary tract में मिले. ये ट्रेक्ट डाइजेस्टिव जूसेस को लिवर से छोटी आंत तक पहुंचाती है. शख्स के पेट के इसी हिस्से में ये जिंदा कीड़े नजर आए. ये केस न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में भी पब्लिश किया गया है.
कैमरे से दिखा दिल दहला देने वाला नजारा
70 साल का ये शख्स अस्पताल में इसलिए गया था, ताकि पेट में पनप रहे कोलोन कैंसर की जांच की जा सके. इस सिलसिले में डॉक्टर्स ने उनकी Cholangioscopy शुरू की, जिसके लिए शख्स के पेट में मशीन से जुड़ा कैमरा डाला गया, जो मुंह से होता हुआ पेट की स्किन को दखते हुए पेट में नीचे की तरफ गया. डॉक्टर्स को वहां पहले उनकी आंत में एक ट्यूमर नजर आया. उसके बाद उन्हें पांच जिंदा फ्लेटवॉर्मस भी दिखाई दिए, जिसके बाद डॉक्टर्स ने इन कीड़ों के जिंदा रहने पर भी अध्ययन किया.
पेट में कैसे जिंदा रहे कीड़े
उनकी जांच में पता चला की ये वार्म्स Clonorchis Sinensis प्रजाति के हैं, जो कच्ची मछली या श्रिंप खाने की वजह से पेट में हो जाते हैं. ये पैरासाइट आमतौर पर ईस्ट एशिया में पाए जाते हैं, जो कच्चे सी फूड को खाने पर पनपते हैं. जब भी कोई ऐसी मछली या श्रिंप खाता है, जिसमें ये पैरासाइट का इमैच्योर वर्जन होता है. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, तब उनके बाइल डक्ट, गाल ब्लाडर या लिवर में इन वार्म्स के चिपक कर जिंदा रहने के चांसेज बढ़ जाते हैं, जो 15 से 20 मिमी तक लंबे और 3 से 4 मिमी तक चौड़े हो सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं