विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2021

शख्स को भारी पड़ा चैलेंज, Gorilla Glue से नाक पर चिपका लिया प्लास्टिक ग्लास, करानी पड़ी सर्जरी - देखें Video

लेन मार्टिन नाम के शख्स ने एक ऐसा चैलेंज ले लिया. जिससे उसने खुद को मुश्कल में डाल दिया. उसने गोरिल्ला ग्लू से एक प्लास्टिक ग्लास को अपनी नाक पर चिपका लिया. जिसे हटाने के लिए उसे बड़ी सर्जरी करानी पड़ गई.

शख्स को भारी पड़ा चैलेंज, Gorilla Glue से नाक पर चिपका लिया प्लास्टिक ग्लास, करानी पड़ी सर्जरी - देखें Video
शख्स को भारी पड़ा चैलेंज, Gorilla Glue से नाक पर चिपका लिया प्लास्टिक ग्लास, करानी पड़ी सर्जरी

कुछ लोगों को चैलेंज लेने का बड़ा शौक होता है. चैंलेज लेकर लोग जीत भी जाते हैं. लेकिन, कई बार ऐसा भी होता है कि चैलेंज लेने के बाद आदमी को पछतावा भी होता है और वह ये सोचता है कि आखिर उसने चैलेंज लिया ही क्यों ?  ऐसा ही कुछ हुआ एक शख्स के साथ, जो चैलेंज लेने के बाद पछता रहा है. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही गोरिल्ला ग्लू से अपने बाल चिपकाने वाली लड़की का वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हुआ था. इस वीडियो से सबक लेने के बजाय एक शख्स ने उल्टा चैलेंज ले लिया और अपनी खुद को मुश्किल में डाल दिया.

अब सोशल मीडिया पर उस शख्स का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. चैलेंज के बाद इस शख्स को अपनी जिंदगी बचाने के लिये बड़ी सर्जरी करानी पड़ गई. बता दें कि कुछ दिनों पहले अमेरिका (America) के लुइसियाना में रहने वाली टेसिका ब्राउन (Tessica Brown) ने गोरिल्ला ग्लू (Gorilla Glue) नामक कंपनी का ग्लू अपने बालों पर लगा लिया था. जिसे देखने के बाद लेन मार्टिन नाम के शख्स ने भी कुछ ऐसी ही हरकत कर डाली और खुद को मुश्कल में डाल दिया. उसने गोरिल्ला ग्लू से एक प्लास्टिक ग्लास को अपनी नाक पर चिपका लिया. जिसे हटाने के लिए उसे बड़ी सर्जरी करानी पड़ गई.

देखें Video: 

लेन मार्टिन (Len Martin) ने अपनी इस हरकत का वीडियो भी बनाया था. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह प्लास्टिक ग्लास उनके मुंह से चिपक गया था. जिसे हटाने के लिए उन्हें सर्जरी (Surgery) करानी पड़ी थी. उसके बाद ही उन्हें उस ग्लू की ताकत पर भरोसा हो पाया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com