अक्सर टीवी पर आपने सनस्क्रीन क्रीम के एड देखे होंगे. स्किन स्पेशलिस्ट ने भी कभी ये सलाह दी होगी कि, सनस्क्रीन जरूर लगाएं, लेकिन कुछ लोगों का ये मानना होता है कि जब धूप में निकलते ही नहीं हैं, तो सनस्क्रीन क्यों लगाएं. इसके कई कारण होते हैं. धूप में ज्यादा देर के लिए निकलें या न निकलें सनस्क्रीन इसलिए लगाना चाहिए, क्योंकि ये धूप की कुछ घातक किरणों से स्किन की हिफाजत करता है. नीदरलैंड जैसे देश ने तो सनस्क्रीन लगाने के लिए नई पहल ही कर दी है. अब इस देश में आपको खासतौर से सनस्क्रीन खरीदने की जरूरत नहीं. यहां किसी भी चौराहे, पार्क, यूनिवर्सिटी, कॉलेज में सनस्क्रीन लगा सकते हैं.
इसलिए की पहल
नीदरलैंड्स में जगह-जगह पर सनस्क्रीन वेडिंग मशीन लगा दी गई है. इसकी वजह से लगातार बढ़ रहे स्किन कैंसर के मामलों पर लगाम कसना. इसके लिए डच सरकार ने तय किया है कि, अपने सिटीजन्स को फ्री ऑफ कॉस्ट सन प्रोटेक्शन दिया जाए, जिसके चलते स्कूल, यूनिवर्सिटीज, पार्क, स्पोर्टस वेन्यू और दूसरी पब्लिक प्लेसेज पर सनस्क्रीन वेंडिंग मशीन लगा दी गई है. ऐसी मशीन का एक वीडियो ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग एक के बाद एक सनस्क्रीन लगाते हुए देखे जा सकते हैं. ये वीडियो दुनियाभर में इतना पसंद किया गया है कि, अब तक 11.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुका है.
यहां देखें पोस्ट
Free sunscreen vending machines have begun to be placed in public areas in the Netherlands.
— The Best (@ThebestFigen) May 16, 2024
pic.twitter.com/XVXjcI2Pwa
हमें भी चाहिए सुविधा
इस व्यवस्था के बारे में सुनकर यूजर्स तेजी से इस पर अपनी राय दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, 'ये जिसका भी आइडिया है बेहद जबरदस्त है.' एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'हमें भी हमारे देश में ऐसी सुविधा मिलनी चाहिए. यहां सनस्क्रीन बहुत महंगी है और धूप बहुत तेज है.' एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'अब इसी व्यवस्था का लुत्फ लेने के लिए नीदरलैंड की सैर पर जाएंगे.'
ये भी देखें- Chai Vs Coffee | सेहत की नज़र से किसे चुनते हैं आप। DemoCrazy With Tabish
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं