विज्ञापन
Story ProgressBack

यहां नहीं है Sunscreen खरीदने की कोई जरूरत, हर गली चौराहे पर लगी Vending मशीन

अब इस देश में आपको खासतौर से सनस्क्रीन खरीदने की जरूरत नहीं. यहां किसी भी चौराहे, पार्क, यूनिवर्सिटी, कॉलेज में सनस्क्रीन लगा सकते हैं.

Read Time: 2 mins
यहां नहीं है Sunscreen खरीदने की कोई जरूरत, हर गली चौराहे पर लगी Vending मशीन
इस देश में फ्री में बंट रही है सनस्क्रीन.

अक्सर टीवी पर आपने सनस्क्रीन क्रीम के एड देखे होंगे. स्किन स्पेशलिस्ट ने भी कभी ये सलाह दी होगी कि, सनस्क्रीन जरूर लगाएं, लेकिन कुछ लोगों का ये मानना होता है कि जब धूप में निकलते ही नहीं हैं, तो सनस्क्रीन क्यों लगाएं. इसके कई कारण होते हैं. धूप में ज्यादा देर के लिए निकलें या न निकलें सनस्क्रीन इसलिए लगाना चाहिए, क्योंकि ये धूप की कुछ घातक किरणों से स्किन की हिफाजत करता है. नीदरलैंड जैसे देश ने तो सनस्क्रीन लगाने के लिए नई पहल ही कर दी है. अब इस देश में आपको खासतौर से सनस्क्रीन खरीदने की जरूरत नहीं. यहां किसी भी चौराहे, पार्क, यूनिवर्सिटी, कॉलेज में सनस्क्रीन लगा सकते हैं.

इसलिए की पहल

नीदरलैंड्स में जगह-जगह पर सनस्क्रीन वेडिंग मशीन लगा दी गई है. इसकी वजह से लगातार बढ़ रहे स्किन कैंसर के मामलों पर लगाम कसना. इसके लिए डच सरकार ने तय किया है कि, अपने सिटीजन्स को फ्री ऑफ कॉस्ट सन प्रोटेक्शन दिया जाए, जिसके चलते स्कूल, यूनिवर्सिटीज, पार्क, स्पोर्टस वेन्यू और दूसरी पब्लिक प्लेसेज पर सनस्क्रीन वेंडिंग मशीन लगा दी गई है. ऐसी मशीन का एक वीडियो ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग एक के बाद एक सनस्क्रीन लगाते हुए देखे जा सकते हैं. ये वीडियो दुनियाभर में इतना पसंद किया गया है कि, अब तक 11.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुका है.

यहां देखें पोस्ट 

हमें भी चाहिए सुविधा

इस व्यवस्था के बारे में सुनकर यूजर्स तेजी से इस पर अपनी राय दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, 'ये जिसका भी आइडिया है बेहद जबरदस्त है.' एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'हमें भी हमारे देश में ऐसी सुविधा मिलनी चाहिए. यहां सनस्क्रीन बहुत महंगी है और धूप बहुत तेज है.' एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'अब इसी व्यवस्था का लुत्फ लेने के लिए नीदरलैंड की सैर पर जाएंगे.'

ये भी देखें- Chai Vs Coffee | सेहत की नज़र से किसे चुनते हैं आप। DemoCrazy With Tabish

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बिना स्विच के चलता है ये पंखा, नहीं होता Switch Off, अनोखा एक्सपेरिमेंट देख लोग बोले- भाई चरण कहां है तुम्हारे
यहां नहीं है Sunscreen खरीदने की कोई जरूरत, हर गली चौराहे पर लगी Vending मशीन
रोड साइड इमरजेंसी के दौरान मेडिकल हेल्प देने के लिए तैयार किए गए जोमैटो के डिलिवरी पार्टनर्स, ऐसा कर बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Next Article
रोड साइड इमरजेंसी के दौरान मेडिकल हेल्प देने के लिए तैयार किए गए जोमैटो के डिलिवरी पार्टनर्स, ऐसा कर बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;