विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2013

गरीबी के चलते खाना मांगने पर मां ने किया बेटे को लहुलुहान

पुलिस अधीक्षक अनीस अहमद अंसारी ने बताया कि थाना मण्डी के अन्तर्गत खाताखेडी इलाके मे फुरकान का परिवार रहता है। फुरकान की पत्नी शाहीन ने अपने दस वर्षीय पुत्र अजीम के खाना मांगने की जिद करने पर उसके सिर मे धारदार वस्तु से हमला कर दिया जिससे बच्चा लहूलुहान हो
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में गुरुवार को गरीबी की मार झेल रही एक मां ने खाना मांगने पर दस वर्षीय पुत्र के सिर पर धारदार वस्तु से प्रहार कर उसे लहुलुहान कर दिया।

पुलिस अधीक्षक अनीस अहमद अंसारी ने बताया कि थाना मण्डी के अन्तर्गत खाताखेडी इलाके मे फुरकान का परिवार रहता है। फुरकान की पत्नी शाहीन ने अपने दस वर्षीय पुत्र अजीम के खाना मांगने की जिद करने पर उसके सिर मे धारदार वस्तु से हमला कर दिया जिससे बच्चा लहूलुहान हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही थाना मण्डी पुलिस मौके पर पहुंची और शाहीन को गिरफ्तार कर लिया, जबकि घायल बच्चे को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

शाहीन का कहना था कि उसका पति फुरकान घर का खर्चा नहीं देता जिससे बच्चों का पेट भरने मे भी किल्लत होती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सहारनपुर, खाताखेडी इलाका, फुरकान, शाहीन, Saharanpur, Khatakhedi Area, Furkan, Shaheen
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com