विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2013

कार पर चिपकाएं विज्ञापन, आपकी किस्तें भरेगी एड कंपनी

कार पर चिपकाएं विज्ञापन, आपकी किस्तें भरेगी एड कंपनी
नई दिल्ली: पुणे की एक विज्ञापन कंपनी ड्रीमर्स मीडिया एंड एडवरटाइजिंग ने कार मालिकों को उनकी समान मासिक किस्त (ईएमआई) भरने में आर्थिक सहयोग करने की पेशकश की है, बशर्ते वे कंपनी को अपनी कार का इस्तेमाल बिलबोर्ड की तरह करने की छूट दें।

इस पेशकश की घोषणा करते हुए कंपनी ने कहा कि वह पहले तीन साल तक कार की ईएमआई भरेगी, जबकि कार मालिक को बाकी दो सालों की ईएमआई भरनी होगी और साथ ही उसे कार खरीदते समय 25 प्रतिशत एकमुश्त भुगतान करना होगा।

ड्रीमर्स मीडिया के सीईओ सुनीस मोहम्मद ने कहा, इस अवधारणा के जरिये ब्रांडों को अत्यधिक आकर्षक तरीके से लोगों के बीच लोकप्रिय बनाया जा सकेगा। इससे आम आदमी कार खरीदने के सपने को हकीकत में बदल सकेगा।

हालांकि, इस पेशकश के तहत कार का अधिकतम मूल्य छह लाख रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए। वाहन को महानगरों में एक महीने में कम से कम 1,500 किलोमीटर और मझोले शहरों में 1,000-1,200 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। कंपनी कार की ईएमआई भरने के बदले वाहन की 40 से 60 प्रतिशत जगह का इस्तेमाल अपने ग्राहकों के स्टिकर लगाने में करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कार पर विज्ञापन, ड्रीमर्स मीडिया, कार बिलबोर्ड, कार पर एडवरटाइजमेंट, पुणे, Car Advertisement, Car Billboard, Dreamers Media, Pune
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com