सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें भारतीय रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों के एक समूह को अपने सामान में बेडशीट और कंबल छिपाकर ले जाते हुए पकड़ा गया. Reddit अकाउंट r/ Indianrailways द्वारा पोस्ट की गई 30 सेकंड की क्लिप का कैप्शन है: "लोग ऐसे क्यों हैं?" वीडियो में रेलवे कर्मचारी यात्रियों के समूह के सामान की जांच करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में एक रेलवे कर्मचारी को यात्रियों की ओर इशारा करते हुए कहते हुए सुना गया, “ये बेडशीट लेकर जा रहे हैं.” “ये देखो”. एक अन्य कर्मचारी ने सामान से बेडशीट और अन्य सामान हटाते हुए कहा. यहां वीडियो देखें जिसे शुरुआत में पटना एडिट्स नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा पोस्ट किया गया था.
देखें Video:
इस बीच, रेडिट पोस्ट के कमेंट सेक्शन में, सोशल मीडिया यूजर्स ने यात्रियों के अनुचित व्यवहार के लिए उनकी आलोचना की. एक यूजर ने लिखा, “लोगों में नागरिक समझ की कमी है. बहुत सख्त नियम, कम सामाजिकता, कम सहानुभूति ही समाज की दिशा बदलने का एकमात्र तरीका है. समाज किसी कठोर घटना के बाद ही बदलाव देखता है.''
दूसरे यूजर ने उनके व्यवहार पर सवाल उठाते हुए कहा, "कंबलों पर आईआरसीटीसी का लोगो भी अंकित है लेकिन फिर भी लोग चोरी करने का दुस्साहस करते हैं." एक यूजर ने कहा, ''एक बार दिल्ली में एक पीजी में रुके थे. पीजी मालिक के पास रेलवे बेडशीट से भरी अलमारी थी.” किसी और ने इसी तरह की कहानी साझा की: “मेरे मकान मालिक, जो एक प्रतिष्ठित बैंक में प्रबंधक थे, उनके पास हर जगह भारतीय रेलवे के लोगो वाली बेडशीट और तकिए के कवर थे. जब हमने अपार्टमेंट किराए पर लिया तो हम उसे देखकर हैरान रह गए.”
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं