ट्रेन में आराम से सफर करने के लिए अक्सर लोग एसी कोच में ही रिजर्वेशन करते हैं, ताकि बिना किसी परेशानी हम अपनी यात्रा कर सकें. लेकिन अगर एसी कोच में रिजर्वेशन होने के बावजूद भी आपको पूरे सफर में परेशानियों का सामना करना पड़े तो आपको लगेगा कि पैसे बेकार हो गए. ट्रेन में आपको लोअर बर्थ मिल जाए तो आपकी यात्रा शानदार होती है, क्योंकि लोअर बर्थ वाले को न तो मिडिल बर्थ खोलने और बंद करने के लिए किसी का इंतज़ार करना पड़ता है और न ही अपर बर्थ में चढ़ने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है. असली परेशानी तो तब होती है, जब आपको साइड अपर बर्थ मिल जाती है और वो भी कोच के एंट्री गेट से सटी हुई सीट.
ऐसा ही कुछ हुआ एक शख्स के साथ जो ट्रेन के एसी कोच में सफर कर रहा था और उसको साइड अपर बर्थ मिल गई वो भी कोच के एंट्री गेट से सटी हुई सीट. बस फिर क्या था, शख्स पूरे सफर के दौरान परेशान रहा, क्योंकि उस गेट से लगातार बाकी यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है. कभी कोई वॉशरूम जा रहा है तो कभी टीटी बाहर निकल रहा है या अंदर जा रहा है. पूरे सफर के दौरान हर 5 मिनट पर कोई न कोई उस गेट से होकर गुजरता ही है और ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहता है. ऐसे में जो यात्री गेट के सबसे पास वाली साइड अपर बर्थ पर होता है, वो चाहते हुए सुकून से सो नहीं पाता, क्योंकि जितनी बार गेट का दरवाज़ा खुलता और बंद होता है, वो काफी ज़ोर की आवाज़ करता है. और ऐसे में तो गहरी नींद में सोने वाले इंसान की आंख भी अचानक या चौंककर खुल जाती है.
देखें Video:
वायरल वीडियो में इस यात्री ने अपने इसी अनुभव को शेयर किया है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @radioraghuwanshi नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 1 करोड़ 25 लाख बार देखा जा चुका है और 4 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. कैप्शन में लिखा है- रातभर सोने नहीं दिया. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सोचो अगर ये बिना एसी वाले कोच की सीट होती. दूसरे यूजर ने लिखा- तुम्हें अपना सिर दूसरी साइड करके सोना चाहिए था. तीसरे यूजर ने लिखा- मैं आपका दुख समझ सकता हूं. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं