हमारे देश में बच्चों के खेल और मनोरंजन के लिए बहुत सारे पार्क बनाए गए हैं. कई पार्क विज्ञान पर आधारित हैं, तो कई पार्क ऐसे भी हैं जिन्हें देखकर बच्चे इतिहास को बेहतर तरीक़े से समझ सकते हैं. कई शहरों में इस तरह के पार्क बनाए गए हैं, जो बच्चों को पढ़ाई के साथ रखने फिट रखने में मदद करते हैं. लेकिन महाराष्ट्र के पुणे में अनोखा चिल्ड्रन पार्क बनाया गया है. इस पार्क में ट्रैफिक मिनिएचर की मदद से बच्चों को यातायात नियमों के बारे में समझाया जा रहा है.
Maharashtra | To raise awareness on traffic rules & road safety, Pune Municipal Corporation opens a traffic park designed exclusively for children
— ANI (@ANI) July 22, 2021
It has been created with all features on city roads, including miniature-size traffic signals: Dinkar Gojare, Executive Engineer,PMC pic.twitter.com/i7Ee4bWTxz
महाराष्ट्र की पुणे महानगरपालिका के द्वारा बच्चों को ट्रैफिक रूल्स और सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य के लिए नया चिल्ड्रन पार्क बनाया है. इस अनोखी पहल को लेकर पीएमसी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर दिनकर गोजरे कहते है कि 'पार्क में बच्चों के लिए मिनिएचर साइज ट्रैफिक सिगनल्स लगाए गए हैं जिसकी मदद से बच्चे खेल खेल में ट्रैफिक नियमों को समझ सकते हैं' सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में बच्चे हेलमेट लगाकर साइकिल चलाते हुए भी नजर आ रहे हैं इसके साथ ही पार्क में कुछ छोटे-छोटे इंटरेस्टिंग मिनिएचर्स बच्चों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक करते हुए भी नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पार्क की तस्वीरों में बच्चे हेलमेट लगाकर साइकिल चलाते हुए भी नजर आ रहे है.
मोटर व्हीकल एक्ट यानि एमवी एक्ट के तहत 18 साल से कम उम्र के युवाओं को लाइसेंस नहीं दिया जाता है. ऐसे में अगर कोई युवा 18 साल से कम उम्र में वाहन चलाता है तो उसे ट्रैफिक कानून का उल्लंघन माना जाता है. इसलिए सरकार के द्वारा लगातार ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाते है. इसी के तहत ये अनोखा चिल्ड्रन पार्क बनाया गया है, जो बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं