कोलकाता (Kolkata) का हैंगिंग रेस्टोरेंट देश भर में अपनी बनावट के लिए जाना जाता है. इस महानगर की हलचल भरी सड़क से 55 मीटर ऊपर ओवल शेप का बिस्वा बांग्ला गेट (Biswa Bangla Gate) रेस्टोरेंट बेहद खूबसूरत नजर आता है. स्टील और मौसम-प्रतिरोधी सिलिकॉन से बना ये रेस्टोरेंट चारों ओर से कांच से घिरा है. हैंगिंग रेस्टोरेंट को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इस पर तेज़ हवाओं, ओलावृष्टि और गर्मी का कोई असर नहीं होता. हाल में इस रेस्टोरेंट का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक पाकिस्तानी (Pakistani man) इसकी तारीफ करता नजर आ रहा है.
‘इंडिया इज ग्रेट'
वायरल वीडियो में एक शख्स एक्साइटमेंट के साथ एक साथी को बिस्वा बांग्ला गेट का वीडियो दिखाता है. शख्स अपने साथी से गेस करने के लिए कहता है कि ये रेस्टोरेंट कहां है. वो शख्स यूरोप, जापान या चीन जैसे डेवलप्ड देशों का नाम लेता है. हालांकि जब उसे बताया जाता है कि ये रेस्टोरेंट भारत में है तो वह आश्चर्य से भर जाता है और हमारे देश की तारीफ में कसीदे पढ़ने लगता है. वह चंद्रमा मिशन और नए एयरबस जैसी उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहता है कि पाकिस्तान वहीं रह गया और इंडिया देखो कहां से कहां पहुंच गया. साथ ही वह पाकिस्तान के हालातों पर चुटकी भी लेता नजर आता है.
देखें Video:
लोगों ने ली चुटकी
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा और ये जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “यह हमारे कोलकाता में है. इसे बिस्वा बंगला गेट कहा जाता है. हमारे कोलकाता का गौरव". दूसरे ने लिखा, "भाई ने दक्षिण अफ्रीका कहा,". वहीं तीसरे ने लिखा, ये है इंडिया की ताकत.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं