विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From May 04, 2023

कार में ज्यादा लोग बैठाने के लिए शख्स ने भिड़ाया अजीबोगरीब जुगाड़, Video देख भड़के यूजर्स

Pakistani Jugaad Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब वीडियो सामने आ रहा है, जो कि कराची का बताया जा रहा है. वीडियो में सड़क पर दौड़ती एक कार के बूट वाले हिस्से को काटकर जाली से कवर कर दिया गया है, जिसके अंदर तीन बच्चे बैठे नजर आ रहे हैं.

Read Time: 3 mins
कार में ज्यादा लोग बैठाने के लिए शख्स ने भिड़ाया अजीबोगरीब जुगाड़, Video देख भड़के यूजर्स

Karachi Ka Viral Video: दुनियाभर में कई ऐसे अतरंगी लोग हैं, जो अपने अजीबोगरीब जुगाड़ से लोगों के होश उड़ा देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर यकीनन आप भी हैरत पड़ जाएंगे. वीडियो में सड़क पर दौड़ती एक कार नजर आ रही है, जिसके बूट वाले हिस्से को काटकर जाली से कवर कर दिया गया है, जिसके अंदर तीन बच्चे बैठे नजर आ रहे हैं. धड़ल्ले से वायरल होता यह वीडियो कराची का बताया जा रहा है.

यहां देखें पोस्ट

हाल ही में सामने आया यह वीडियो पाकिस्तान के कराची का बताया जा रहा है, जिसमें एक खास तरह की मॉडिफाई कार सड़क पर दौड़ती नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कार को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें बैठ सकें. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कार के बूट (ट्रंक) को काटकर उसमें जाली लगाई है, जिसके अंदर तीन बच्चे बैठे नजर आ रहे हैं. दूर से देखने पर ऐसा लग रहा है, मानों बच्चे को किसी पिंजरे में कैद कर के ले जाया जा रहा हो. पीछे से वीडियो बना रहे शख्स को बोलते हुए सुना जा रहा है कि, कराची ने इतनी तरक्की कर ली है... ये चेक करो भाई. ये चेक करो, ये कराची शहर का नजारा है. माशाल्लाह! पिंजरे में बंद किए हुए हैं भाई, तीन बच्चे. इस पर दूसरा शख्स कहता है, 'ओ यार! कमाल है भाई. क्या बात है, क्या बात है.'

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @mangobaaz नाम के अकाउंट से इसी साल 30 अप्रैल को शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'इसमें मजाक बनाने जैसी कोई बात नहीं है!! बच्चों की सुरक्षा अपने सबसे खराब स्तर पर.' इस वीडियो को अब तक  1लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बैठाने वाले जाहिल और वीडियो बनाने वाले महाजाहिल.' दूसरे यूजर ने लिखा, कितना खतरनाक काम कर रहे हैं.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'अगर कोई पीछे टक्कर मार दे तो बेचारे बच्चों का क्या होगा.

Kiara Advani, Palak Tiwari और Rasha Thadani एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
जरूरत हो तो मुझसे संपर्क करें... चोर ले गया लैपटॉप और घड़ी, लेकिन दे दी लाखों की सलाह, मालिक के नाम लिख छोड़ा नोट
कार में ज्यादा लोग बैठाने के लिए शख्स ने भिड़ाया अजीबोगरीब जुगाड़, Video देख भड़के यूजर्स
अब इंसानों के ही नहीं शेर के दिल का हाल भी बताएगी Apple Watch, पशु चिकित्सकों ने कर दिखाया कमाल, Video में किया खुलासा
Next Article
अब इंसानों के ही नहीं शेर के दिल का हाल भी बताएगी Apple Watch, पशु चिकित्सकों ने कर दिखाया कमाल, Video में किया खुलासा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;