विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2014

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर पाकिस्तानी हैकरों का जाल

नई दिल्ली:

भारत की सरकारी वेबसाइट को हैक करके जिम्मेदारी उठाने के लिए पाकिस्तानी हेक्सर क्रू खासा बदनाम है। यह पाकिस्तान का सबसे एक्टिव हैकर्स का ग्रुप है, जो आजकल आईएसआईएस का प्रचार पूरी दुनिया में कर रहा है। यानी आईएस का एक तरह का ये प्रोपोगेंडा सेल है, लेकिन एक साल से ज्यादा वक्त से फेसबुक औऱ ट्विटर पर सक्रिय रहने के बावजूद इसे बंद नहीं किया जा सका है।


पाकिस्तानी हेक्सर क्रू भारत के खिलाफ भी जहर उगल रहा है और फेसबुक पर आसानी से उससे जुड़ा जा सकता है, हालांकि इसकी शिकायत करने पर फेसबुक इस तरह के एकाउंट बंद कर देती है, लेकिन तब तक यह बहुत सारे नौजवानों के दिमाग में जहर भर चुका होता है।

मसरुर विश्वास को आईएसआईएस का ट्विटर अकाउंड हैंडल करने के आरोप में भारतीय खुफिया एजेंसियों ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन सोशल मीडिया के जरिये युवाओं को कट्टरता का पाठ पढ़ाने की सुनियोजित योजना चल रही है।

इसी तरह सोशल नेटवर्क पर हिजबुल मुजाहिद्दीन से लेकर इंडियन मुजाहिद्दीन तक के फेसबुक एकाउंट मौजूद है, जो आतंकवादियों के मरने की खबरों को महिमामंडित कर कश्मीरी युवकों को भड़काने का काम कर रहे हैं।

इस तरह के सोशल नेटवर्किंग साइट पर कई हिन्दूवादी संगठन भी मौजूद है, जो एक समुदाय विशेष के लिए जहर उगल रहे हैं। इस तरह के एकाउंट से कट्टरता और अलगाव पैदा करने वालों के लिए अब सोशल मीडिया सर्विलांस सेल बनाने की जरूरत महसूस की जा रही है।

साइबर एक्सपर्ट शुभम मानते हैं कि हमारे लिए साइबर क्राइम की तहकीकात करने के लिए कानून और साइबर पुलिस मौजूद है, लेकिन साइबर क्राइम को मॉनिटर करने के लिए सेल नहीं है।

सोशल मीडिया पर चेक एंड बैलेंस करने की इसलिए भी ज्यादा जरूरत है, क्योंकि हमारे देश में 25 करोड़ से ज्यादा लोग इंटरनेट उपयोग करते हैं, जिनमें दस करोड़ लोगों का ज्यादा वक्त सोशल मीडिया पर बीतता है। इसी के चलते आने वाले दिनों में कट्टरता और अलगाव फैलाने का यह बड़ा माध्यम और खतरा बन सकता है। साइबर एक्सपर्ट निशीकांत का मानना है कि बच्चों में इंटरनेट के उपयोग के बारे में अभिभावकों को शिक्षित करने की जरूरत है। अगर बच्चा 4 से 6 घंटे इंटरनेट यूज करता है तो परिवार को ये जरूर देखना चाहिए कौन-सी चीज इंटरनेट पर ज्यादा सर्फ करता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोशल नेटवर्किंग साइट, पाकिस्तानी हैकर्स, सोशल मीडिया, Pakistani Hackers, Social Networking Sites, Social Media
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com