कभी-कभी, हम इंटरनेट पर कुछ ऐसे वीडियो देखते हैं जो हमारे दिल को छू जाते हैं. एक बुजुर्ग जोड़े की यह क्लिप निश्चित रूप से आपके लिए भी यही करेगी. जाने वो कैसे लोग (Jaane Woh Kaise Log) गाते हुए एक बुजुर्ग जोड़े (elderly couple) का एक पुराना वीडियो ऑनलाइन फिर से सामने आया है. इस क्लिप को पाकिस्तानी फिल्म निर्माता माहेरा उमर (Pakistani filmmaker Mahera Omar) ने यूट्यूब पर शेयर किया था और यह ऑनलाइन वायरल हो गया है.
वायरल हुए वीडियो में, माहेरा की चाची और चाचा, जिनका नाम क्रमशः शमा हुसैन और जमशेद उमर है, उनको एक डिनर पार्टी में 1957 की फिल्म प्यासा का प्रतिष्ठित गीत गाते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने 4 मिनट से अधिक समय तक ट्रैक गाया और मेहमानों को अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज़ से आनंदित किया.
देखें Video:
वीडियो को 2018 में पाकिस्तान के कराची में शूट किया गया था. वीडियो को 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोगों को बुजुर्ग कपल की आवाज़ से प्यार हो गया. कुछ लोगों ने कमेंट सेक्शन में उन पर प्यार भी बरसाया.
एक यूजर ने लिखा, "मैं ये अच्छा लगा कि लिरिक्स उन्हें पता नहीं थी, लेकिन फिर भी उन्होंने उन्हें दिए गए विश्वास के कारण सबसे पहले शुरुआत की. और गीत के माध्यम से उनकी मदद की". एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "शानदार लोग, मुझे लगता है कि हम सभी इस पीढ़ी को याद करेंगे."
VIRAL VIDEO: इंतज़ार से परेशान 'टर्मिनेटर' ने खुद ही कर डाली सड़क की मरम्मत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं