सोशल मीडिया (Social Media) पर हाथियों के वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं. हाथी अपनी फनी और मजेदार हरकतों के लिए जाने जाते हैं. पाकिस्तानी रिपोर्टर (Pakistani Reporter) लाइव टीवी (Live TV) पर हाथी (Elephant) के सामने रिपोर्टिंग कर रहा था. तभी पीछे से हाथी ने मजेदार हरकत (Elephant Prank With Reporter) की. पाकिस्तान (Pakistan) की राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) के चिड़िया घर के हाथी कावन के अकेलेपन को दूर करने के लिए लिफ्ट कर कंबोडिया के अभयारण्य भेज दिया गया. वहां वह अपनी बाकी बची जिंदगी मौज-मस्ती से गुजार सकेगा. पाक रिपोर्टर इसी की रिपोर्टिंग कर रहा था. तभी पीछे से कावन ने गजब की हरकत की. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
लाइव टीवी पर रिपोर्टर हाथी को लेकर रिपोर्टिंग कर रहा था. तभी पीछे से हाथी आया और उसने सूंड से उस पर पानी फेंक दिया, जिसके बाद रिपोर्टर डरकर दूर भाग निकला. इस वीडियो को @Islaamabad नाम के ट्विटर पेज ने शेयर किया है.
देखें Video:
ڈئیر رپورٹر! نو ماسک؟ لٹ می سینیٹایز یو: کاوان
— Islamabad (@Islaamabad) November 25, 2020
pic.twitter.com/9xOTuxAdaO
पाकिस्तान की एक अदालत ने सरकार को इस हाथी को स्थानांतरित करने का आदेश दिया था. इस हाथी को श्रीलंका ने पाकिस्तान को उपहार में दिया था. लेकिन अकेलापन का शिकार होने के कारण इसे कंबोडिया भेजा गया.
सोमवार को उसके विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों ने फोटो खिंचवाने के साथ ही उसके लिए विदाई गीत भी गाया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं