पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) एक बार फिर से अपने अजीबोगरीब ट्वीट की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं. बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान के साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री संभालने वाले मंत्री फवाद खान ने ऐसा बयान दिया है. इससे पहले भी वह भारत को लेकर उट-पटांग बातें बोलते आए हैं. फवाद चौधरी के साथ सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि मामला कुछ हो. उन्हें भारत को लेकर उट पटांग बयान देना ही होता है और हर बार सोशल मीडिया पर खुद ही हंसी का पात्र बन जाते हैं. जहां पूरी दुनिया कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है वहीं इन मंत्री साहब ने भारत के लॉकडाउन के ऊपर ट्वीट किया.
ट्वीट में फवाद साहब ने क्या लिखा है हम उसे आपको समझाने की कोशिश करते है. ट्वीट के पहले लाइन में फवाद चौधरी ने India को Endia लिखा, उसके बाद Lockdown को CoronaLockddow लिखा जैसा कि आप देख रहे हैं. Pandemic (महामारी) को Pendamic लिखा. बात यही तक नहीं रूकी उन्होंने Because को becauuse भी कहा.
People of #Endia lesson from #CoronaLockddow is never support political oppression how #ModiGovtFailsIndia by indefinite lockdown of #Kashmir people suffered this agony for too long not becauuse of Pendamic but because #Endia political leadership failed humanity
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) April 10, 2020
भारत को लेकर वह क्या कहना चाहते थे. वह तो वहीं बता सकते हैं लेकिन इस पूरे ट्वीट का मतलब जो हमने समझा है वह यह कि "कोरोना वायरस लॉकडाउन से भारत के नागरिक को सबक लेना चाहिए कि राजनीतिक दबाव का समर्थन ना करें. मोदी सरकार ने कश्मीर के अनिश्चितकालीन लॉकडाउन के जरिए सिर्फ वहां के लोगों को दर्द दिया. भारत अभी जिस दर्द को झेल रहा है वह महामारी की वजह से नहीं बल्कि भारत की फेल लीडरशिप की वजह से है. फवाद चौधरी के एक ट्वीट में भरपूर गलतियां थी जिसे आप ट्वीट देखकर समझने की कोशिश करिए. फवाद चौधरी के ट्वीट पर लोगों ने काफी मजेदार रिएक्शन दिए हैं आप नीचे पढ़ सकते हैं.
यहां पढ़िए लोगों के मजेदार ट्विट्स
Bhai tu Punjabi mein tweet likh ke Google translate karta hai kya?
— The-Lying-Lama 2.0 (@KyaUkhaadLega) April 10, 2020
Kya kehna chah rahe ho mantri ji hindi mein hi likh do.
— Pragya Kaushika (@pragyakaushika) April 10, 2020
इन्हें science and technology minister इसीलिए बनाया है, क्योंकि पाकिस्तान में इस डिपार्टमेंट को कोई काम नहीं है।
— संजय शर्मा ॐ नमः शिवाय (@sanjaykausheek) April 10, 2020
— Gulshan Taneja (Shiva) (@Gul_Arora5) April 10, 2020
English : pic.twitter.com/QKu2qTDcgA
— माननीय सदस्य (@rishiRiyushi) April 10, 2020
Minister of science! and talking like class 4th stander rickshaw driver!
— P a l l a b (@justpallab) April 10, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं