पाकिस्तान (Pakisan) से एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. डिलिवरी ब्वाय (Delivery Boy) से लूट करने आए लुटेरों (Robbers) का हृदय परिवर्तन हो गया और उसको कीमती सामान लौटा दिया. जिसकी उन्होंने चोरी करने की कोशिश की थी. घटना का वीडियो आज ट्विटर पर वायरल हो रहा है.
गल्फ न्यूज की खबर के मुताबिक, कथित तौर पर, यह घटना कराची में हुई थी, जब एक बाइक पर दो लुटेरों ने एक डिलीवरी मैन को गिराने की कोशिश की थी जो ड्यूटी पर था. वायरल फुटेज में डिलीवरी मैन को अपनी खड़ी बाइक पर चलते हुए दिखाया गया है. जैसे ही वह बाइक माउंट करने के लिए आगे बढ़ा, दो नकाबपोश लोग मौके पर पहुंचे.
राइडर बाइक को रोक देता है और पीछे बैठा व्यक्ति उतर जाता है, और डिलीवरी मैन से चोरी करता दिखाई देता है. लेकिन, कुछ सेकंड बाद, भागने के बजाय, उन्हें डिलीवरी मैन के साथ बातचीत में उलझते हुए देखा गया. जिसके बाद डिलीवरी मैन फूट-फूटकर रोने लगा. यह देखकर, लुटेरों ने उसके सभी कीमती सामान वापस कर दिए, उसे गले लगाया, और फिर मौके से भाग गए.
पाकिस्तानी स्थानीय मीडिया के अनुसार, लुटेरों ने पहले आदमी को डराने की कोशिश की. हालांकि, उन्होंने चोरी करने के खिलाफ फैसला किया और इसके बजाय उसे सांत्वना दी. कोविड-19 के दौरान जहां लोग घर पर हैं वहीं कुछ लोग हैं जो बाहर निकलकर लोगों की सेवा कर रहे हैं. उन्हें भारत सहित कई देशों में कोरोना वॉरियर्स कहा जहा रहा है. फूड डिलीवरी ब्वाय भी ऐसे माहौल में काम कर रहे हैं और लोगों की मदद कर रहे हैं.
देखें Video:
ट्विटर पर लोग "दयालु लुटेरों" की खूब तारीफ कर रहे हैं. कुछ का मानना था कि लुटेरे वर्तमान में चल रही COVID-19 स्थिति से प्रभावित हुए होंगे और उनके भीतर कुछ मानवता बची थी, और उन्होंने डिलीवरी वाले की स्थिति को समझा. एक यूजर ने लिखा, “दयालुता का एक छोटा सा कार्य हमें आँसू में ले गया है. यह बहुत कुछ बताता है कि हम किस तरह के जहरीले वातावरण में रहते हैं. छोटी चीजें बहुत बड़ा बदलाव लाती हैं. मानवता ही है जो हमें बचाएगी. कृपया कार्य करें.”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं