
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मिस्बाह उल हक तीसरी बार 99 रन बनाकर हुए आउट
ब्रिजटाउन टेस्ट में मिस्बाह शतक बनाने से महज एक रन से चूक गए
मिस्बाह के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड जिसे वे नहीं चाहेंगे याद करना
99 पर आउट होते ही मिसबाह टेस्ट इतिहास के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिनके नाम पर तीन 99 रनों की पारियां दर्ज हैं. इसमें से एक पारी वेस्टइंडीज के खिलाफ ही इस सीरीज के पहले टेस्ट में थी. पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी. पाकिस्तान की पहली पारी इस मैच में 407 रनों पर सिमटी थी. इस दौरान मिसबाह 99 रन बनाकर नॉटआउट रहे थे.
-वेस्टइंडीज के खिलाफ किंगस्टन में पहले टेस्ट में पाकिस्तानी कप्तान 99 रन बनाकर नाबाद रहे.
- अब ब्रिजटाउन टेस्ट में जब हर किसी को उम्मीद थी कि वह शतक पूरा कर लेंगे, तो गेंदबाज होल्डर ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
-दुनिया में 79 बल्लेबाज 99 रन बनाकर आउट हुए या फिर नाबाद रहे.
-किंग्सटन टेस्ट के पहले माइकल आथर्रटन, ग्रेग ब्लैवेट, सर रिची रिचर्डसन, बॉयकॉट, साइमन कैटिच, सौरव गांगुली, सलीम मलिक, माइक स्मिथ और जॉन राइट के साथ मिस्बाह उल हक दो बार 99 रन का स्कोर बनाकर इस सूची में संयुक्त रूप से पहली पायदान पर थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं