- पीएम मोदी ने पहली बार इस सवाल का जवाब दिया कि क्या ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान जंग रुकवाई थी.
- पीएम ने स्पष्ट किया कि किसी भी वैश्विक नेता ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर को रोकने का आग्रह नहीं किया था.
- पीएम ने बताया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति 9 मई की रात एक घंटे तक उनसे बात करने का प्रयास करते रहे थे.
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्षी दल लगातार सरकार से इस बात का जवाब मांग रहे हैं कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम कराया था. पीएम मोदी मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा का जवाब देते हुए इस सवाल पर पहली बार बोले. पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के किसी भी नेता ने भारत के ऑपरेशन को रोकने के लिए नहीं कहा था.
पीएम ने बताया, 9 मई की रात किसका फोन आया
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान 9 तारीख की रात को अमेरिका के उपराष्ट्रपति (जेडी वेंस) ने मुझसे बात करने का प्रयास किया था. वह घंटे भर कोशिश कर रहे थे, लेकिन मैं अपनी सेना के साथ बैठक कर रहा था. मैं उनका फोन उठा नहीं पाया.
ट्रंप के दावे और POK वापस न लेने के सवाल तक... ऑपरेशन सिंदूर पर PM Modi के भाषण की 10 बड़ी बातें#POK | #OperationSindoor https://t.co/wHFVvYNw6B
— NDTV India (@ndtvindia) July 29, 2025
पीएम ने आगे बताया कि बाद में जब मैंने उनको कॉल बैक किया तो अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने मुझे बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है. मेरा जो जवाब था, जिनको समझ नहीं आता है, उनको नहीं आएगा. मेरा जवाब था- अगर पाकिस्तान का यह इरादा है, तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा. अगर पाकिस्तान हमला करेगा, तो हम बड़ा हमला करके जवाब देंगे. यह मेरा जवाब था. आगे मैंने एक वाक्य कहा था- हम गोली का जवाब गोले से देंगे. यह नौ तारीख रात की बात है.
ट्रंप के दावे पर जवाब मांग रहे विपक्ष पर करारा हमला
पीएम की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब विपक्ष संघर्षविराम के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता संबंधी दावे पर लगातार जवाब की मांग कर रहा है. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरी दुनिया का समर्थन मिला, लेकिन जवानों के पराक्रम को मुख्य विपक्षी दल का समर्थन नहीं मिला.
मोदी ने बताया, कैसे घुटनों पर आया पाकिस्तान
प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में कहा कि 9 मई की मध्यरात्रि और 10 मई की सुबह भारतीय मिसाइलों ने पाकिस्तान के हर कोने में सटीक प्रहार किया, जिससे पाकिस्तान घुटनों पर आने को मजबूर हो गया. पाकिस्तान ने हमारे डीजीएमओ को फोन करके गुहार लगाई कि वह इतनी मार झेलने की स्थिति में नहीं है. कृपया युद्ध रोक दें.
परमाणु धमकी से बिना डरे दिया मुंहतोड़ जवाब
प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को पहले से अंदेशा था कि भारत कोई बड़ी कार्रवाई करेगा. पाकिस्तान की ओर से परमाणु हमले की धमकी दी जा रही थी, लेकिन भारत ने जो तय किया था, वही किया. 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जवाब महज 22 मिनट में दे दिया गया... 9 मई की रात और 10 मई की सुबह हमने पाकिस्तान की सैन्य शक्ति को तहस-नहस कर दिया. यही हमारा जवाब था.
पाकिस्तान के दुस्साहस का करारा जवाब देंगे
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान भी यह जान गया है कि भारत का हर जवाब तगड़ा होता है. उसे यह भी पता है कि भविष्य में नौबत आई तो भारत कुछ भी कर सकता है. पीएम ने कहा कि मैं लोकतंत्र के इस मंदिर में दोहराना चाहता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है. पाकिस्तान ने दुस्साहस किया तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा. आज का भारत आत्मविश्वास से भरा हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं