विज्ञापन

पुताई करने वाले मिस्त्री की 10 लाख रुपए कमाई, 'कॉर्पोरेट मजदूरों' में मच गई खलबली, महिला ने पूछ लिया सवाल

जो काम लोग अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं, वही काम किसी की पहचान और ताकत बन सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक पेंटर का वीडियो यही सिखा रहा है कि मेहनत से अगर अच्छी खासी कमाई हो रही हो तो कोई पेशा छोटा नहीं होता.

पुताई करने वाले मिस्त्री की 10 लाख रुपए कमाई, 'कॉर्पोरेट मजदूरों' में मच गई खलबली, महिला ने पूछ लिया सवाल
पुताई करने वाले की कमाई सुनकर खड़े हो जाएंगे कान, वायरल वीडियो ने 'कॉर्पोरेट' वालों के उड़ाए होश

High Rise Painter Viral Video : सफलता सिर्फ महीने की सैलरी से नहीं मापी जाती. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने यही सवाल खड़ा कर दिया है, जहां एक आम सा दिखने वाला मजदूर अपनी कमाई और जिंदगी को लेकर लोगों की सोच बदल देता है. इन दिनों एक पुताई करने वाले शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक पेंटर ऊंची इमारत के बाहर हार्नेस के सहारे लटका नजर आता है और अपनी जिंदगी व कमाई को लेकर खुलकर बात करता है. यह कोई फिल्मी सीन नहीं बल्कि मेहनत की असली तस्वीर है, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ बातचीत का वीडियो (Viral Instagram Conversation Video)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने काम और सफलता को देखने का नजरिया बदल दिया है. वीडियो में एक महिला अपनी बालकनी से बाहर काम कर रहे एक कंस्ट्रक्शन वर्कर से बात करती नजर आती है. बातचीत के दौरान वह उससे उसके काम और कमाई के बारे में पूछती है, लेकिन उसे अंदाजा भी नहीं होता कि जवाब इतना चौंकाने वाला होगा.

ये भी पढ़ें:- कंपनी के लायक नहीं, इसलिए निकाल दिया...HR का फोन आते ही टूट गया शख्स

35 हजार सैलरी और खेती से लाखों की कमाई (Construction Worker Salary and Farming Income)

मजदूर शांति से बताता है कि वह कंस्ट्रक्शन के काम से हर महीने करीब 35 हजार रुपये कमाता है. इसके साथ ही वह अपने गांव में खेती भी करता है. वह बताता है कि वह गन्ने की खेती करता है, जिससे साल भर में करीब 10 लाख रुपये की कमाई हो जाती है. उसकी सादगी और आत्मविश्वास महिला को हैरान कर देता है.

Latest and Breaking News on NDTV

न हार्नेस से डर, न नौकरी का दबाव (labour income viral news)

महिला उससे पूछती है कि ऊंचाई पर हार्नेस पहनकर काम करने में क्या कमर दर्द नहीं होता. इस पर मजदूर कहता है कि उसे कोई दिक्कत नहीं होती, क्योंकि यह उसका रोज का काम है. वह यह भी बताता है कि उसे जब मन करता है तब छुट्टी ले सकता है और खुद को नौकरी में बंधा हुआ महसूस नहीं करता.

Latest and Breaking News on NDTV

सोशल मीडिया पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया (Social Media Reactions)

वीडियो पर लोगों की अलग अलग प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. किसी ने लिखा कि पहले इन्हें देखकर दया आती थी, अब जलन हो रही है. एक यूजर ने कहा ड्रीम जॉब है यार. वहीं कई लोगों ने यह भी कहा कि लोग सिर्फ कमाई देख रहे हैं, मेहनत और खतरे को नजरअंदाज कर रहे हैं. यह वीडियो बताता है कि किसी इंसान को उसके कपड़ों या काम से नहीं, उसकी मेहनत और जिंदगी से आंकना चाहिए. यह कहानी बताती है कि असली सफलता पैसा, आजादी और संतोष का मेल है, न कि सिर्फ एक नौकरी का नाम.

ये भी पढ़ें:-पति के जाने के बाद अकेली हो गई पत्नी, घर चलाना हुआ मुश्किल, फिर फरिश्ता बनकर कर आई ये महिला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com