विज्ञापन

Padma Awards 2026: खेत की मिट्टी से निकली कामयाबी, श्रीरंग लाड ने रच दी खेती की नई कहानी

Padma Awards 2026: खेती अगर समझदारी से की जाए तो किस्मत भी करवट बदल लेती है. महाराष्ट्र के किसान श्रीरंग देवबा लाड ने यही कर दिखाया. उनकी तकनीक और सोच ने फसल की उपज 300 फीसदी तक बढ़ाई और अब वही मेहनत पद्म अवॉर्ड 2026 के रूप में देश ने सलाम की है.

Padma Awards 2026: खेत की मिट्टी से निकली कामयाबी, श्रीरंग लाड ने रच दी खेती की नई कहानी
जिस खेती ने दिया 300% मुनाफा, उसी मेहनत ने किसान को दिलाया पद्म सम्मान

Padma Awards 2026: श्रीरंग देवबा लाड का सफर किसी बड़े मंच से नहीं बल्कि खेत की मेड़ से शुरू हुआ. सीमित संसाधन, बदलता मौसम और बढ़ती लागत जैसी परेशानियां उनके सामने भी थीं, लेकिन उन्होंने हालात को कोसने के बजाय खेती को समझा. खासतौर पर कपास की खेती में उन्होंने ऐसे प्रयोग किए, जिनसे पैदावार बढ़ी और खर्च कम हुआ.

Latest and Breaking News on NDTV

300 फीसदी उपज और किसानों का भरोसा (Maharashtra farmer success story)

उनकी तकनीक ने कई किसानों की सोच बदल दी. जहां पहले घाटे का डर था, वहां अब मुनाफा दिखने लगा. श्रीरंग लाड ने अपने अनुभव अकेले नहीं रखे, बल्कि गांव-गांव जाकर किसानों को सिखाया. यही वजह है कि उनकी पहचान सिर्फ एक किसान की नहीं, बल्कि मार्गदर्शक (Farmer Success Story India) की बन गई.

Latest and Breaking News on NDTV

पद्म अवॉर्ड 2026 और खेती की जीत (Padma Award 2026 and Victory of Agriculture)

कृषि क्षेत्र में योगदान के लिए जब 2026 में उन्हें पद्म अवॉर्ड दिया गया, तो यह सम्मान पूरे किसान समाज के नाम हो गया. यह खबर इसलिए अहम है क्योंकि यह बताती है कि आज भी खेती में नवाचार से बड़ा बदलाव संभव है.

Latest and Breaking News on NDTV

श्रीरंग देवबा लाड की कहानी हर किसान और युवा के लिए सबक है. सही सोच, मेहनत और साझेदारी से खेती भी तरक्की का मजबूत रास्ता बन सकती है.

ये भी पढ़ें:- भारत की सबसे आलसी ट्रेन...सिर्फ 46 किमी के सफर में लगा देती है 5 घंटे, फिर भी टिकट के लिए होती है मारामारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com