विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2017

5 लाख से अधिक बार देखा गया रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया इस ट्रैफिक पुलिस का वीडियो...

5 लाख से अधिक बार देखा गया रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया इस ट्रैफिक पुलिस का वीडियो...
नई दिल्ली: हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस आखिरकार एक पुलिस वाले के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जिसे रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद कर लिया गया था. एक मोबाइल फोन से शूट किया गया यह वीडियो, तब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जब पिछले शुक्रवार को हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक फेसबुक पेज पर इसे पोस्ट किया गया. हैदराबाद के निवासी श्रीधर वमूला द्वारा साझा किए गए इस एक मिनट के वीडियो में दिखाया गया है कि एक ट्रैफिक पुलिस बिना हेलमेट पहने स्कूटी चला रहे एक आदमी को रोकता है, लेकिन थोड़ी देर तक दोनों के बीच कुछ बातचीत होती है और फिर स्कूटी सवार उसे कुछ रुपये देता है. पैसे जेब में रखते ही पुलिस वाला स्कूटी सवार को वहां से जाने देता है. बता दें, इस वीडियो के फ्रेम में कम से कम तीन अन्य ट्रैफिक पुलिस वाले भी नजर आ रहे हैं, लेकिन किसी को भी इस बात की भनक तक नहीं लग पाई.

वमूला ने 17 मार्च को हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस के फेसबुक पेज पर इस वीडियो को शेयर किया और बताया कि यह घटना हिमायत नगर में हुई थी. वहीं, इस पोस्ट पर हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस को टिप्पणी करने में पूरे 24 घंटे लग गए. उसके बाद हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस पोस्ट पर लिखा गया कि "कार्रवाई की जाएगी ...".

इस बीच वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और वमूला द्वारा किए गए प्रारंभिक पोस्ट को 5 लाख से अधिक बार देखा गया और 10 हजार से ज्यादा इसे शेयर किया गया. वीडियो को जल्दी से लोकप्रिय होता देख इसे फेसबुक पेज और यू-ट्यूब चैनलों पर दोबारा पोस्ट किया गया था, जिसमें मजबूत प्रतिक्रियाएं देखने को मिली और लाखों विचार प्राप्त हुए. 20 मार्च को हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस ने प्रारंभिक पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि आरोपी पुलिसवाले को बर्खास्त कर दिया गया है और नियम के अनुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

यहां देखें वीडियो...


डेक्कन क्रॉनिकल में प्रकाशित एक खबर के अनुसार एक वरिष्ठ यातायात पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी जवान ने आत्मसमर्पण कर दिया है और उसे "सर्विस से हटाने" की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. वहीं, इस मामले में कई लोगों ने रिश्वत लेने के लिए ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ कार्रवाई का स्वागत किया है, जबकि कुछ लोगों ने रिश्वत देने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की बात उठाई है. आइए, पढ़ते हैं कुछ लोगों द्वारा किए गए इस पोस्ट पर टिप्पणी...

एक टिप्पणी में लिखा गया है- 'रिश्वत देने वाले व्यक्ति का लाइसेंस रद्द क्यों नहीं किया जा रहा है?'

फेसबुक पर मोहम्मद हसीब उद्दीन ने लिखा, 'इस शर्मनाक घटना के लिए व्यक्ति समान रूप से जिम्मेदार है.'

इस बीच, दूसरों ने सोचा कि जुर्माना ही काफी था. महेश कुमार ने लिखा, 'उसे एक महीने के लिए भुगतान न करें या उसे निलंबित कर दें.'

हर्षिता मकवाना ने लिखा कि 'अगर उन्होंने अच्छा भुगतान किया होता तो ऐसा नहीं होता.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रिश्वत, Bribery, ट्रैफिक पुलिस, Traffic Police, हैदराबाद, Hyderabad, वायरल वीडियो, Viral Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com