इस्लामाबाद:
पाकिस्तान में अगर एक यातायात पुलिसकर्मी ने थोड़ी मुश्तैदी दिखाई होती तो दुनिया के सबसे खूंखार दहशतगर्द ओसामा बिन लादेन को आठ साल पहले ही गिरफ्त में ले लिया जाता क्योंकि ओसामा उस कार में सवार था जिसे तेज रफ्तार की वजह से रोका गया था।
कार को जब रोका गया तो ओसामा के भरोसेमंद व्यक्ति ने तत्काल मामले को संभाल लिया और अल कायदा का तत्कालीन सरगना पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले ही निकल लिया।
यह खुलासा पाकिस्तान में अल कायदा के सदस्य रहे इब्राहीम की पत्नी मरियम ने किया है। उसने बताया कि स्वात में किस तरह ओसामा पुलिस की आंखों से बच गया था।
ऐबटाबाद आयोग की रिपोर्ट में मरियम के हवाले से कहा गया है, ‘उसने बताया कि लंबे कद वाले अरबी (ओसामा) और उसके परिवार को स्वात के एक बाजार में रोका गया था। तेज रफ्तार कार में बैठे इन लोगों को एक पुलिसकर्मी ने रोका था।’ परंतु इब्राहीम ने तत्काल मामले में दखल दिया और कार में बैठे ओसामा पर पुलिसकर्मी की नजर नहीं पड़ी।
कार को जब रोका गया तो ओसामा के भरोसेमंद व्यक्ति ने तत्काल मामले को संभाल लिया और अल कायदा का तत्कालीन सरगना पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले ही निकल लिया।
यह खुलासा पाकिस्तान में अल कायदा के सदस्य रहे इब्राहीम की पत्नी मरियम ने किया है। उसने बताया कि स्वात में किस तरह ओसामा पुलिस की आंखों से बच गया था।
ऐबटाबाद आयोग की रिपोर्ट में मरियम के हवाले से कहा गया है, ‘उसने बताया कि लंबे कद वाले अरबी (ओसामा) और उसके परिवार को स्वात के एक बाजार में रोका गया था। तेज रफ्तार कार में बैठे इन लोगों को एक पुलिसकर्मी ने रोका था।’ परंतु इब्राहीम ने तत्काल मामले में दखल दिया और कार में बैठे ओसामा पर पुलिसकर्मी की नजर नहीं पड़ी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं