इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के जांचकर्ताओं की ओर से तैयार रिपोर्ट के जरिये ओसामा बिन लादेन को लेकर कई दिलचस्प बातें सामने आई हैं, जिनमें यह भी शामिल है कि ओसामा के नौकर के बच्चे उसे 'मिस्कीन काका' (गरीब काका) के नाम से पुकारते थे।
ऐबटाबाद कार्रवाई के लिए गठित आयोग की लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार ओसामा के भरोसेमंद नौकर की नौ साल की बेटी रहमा ने एक बार अपने पिता से पूछा था कि ऐबटाबाद के परिसर की ऊपरी मंजिल पर रहने वाले चाचा कभी बाजार क्यों नहीं जाते? उसके पिता ने जवाब दिया, ‘वह इतने गरीब हैं कि बाजार जाकर कुछ खरीद नहीं सकते।’ समाचार पत्र ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के अनुसार इसके बाद से ही यह बच्ची ओसामा को ‘मिस्कीन काका’ (गरीब काका) कहने लगी।
एक दिन रहमा ने ओसामा को टेलीविजन में देख लिया और तुरंत पहचान गई। इसके बाद ओसामा के नौकर इब्राहीम ने अपने परिवार को ओसामा के परिवार से बातचीत करने से रोक दिया।
इब्राहीम की पत्नी मरियम ने इस बात का खुलासा किया है कि एक बार ओसामा स्वात घाटी में किस तरह से पुलिस से बचा था। उसने कहा कि ओसामा और उसके परिवार को एक बार पुलिस ने स्वात के एक बाजार में रोका था, परंतु इब्राहीम ने तत्काल मामले को संभाल लिया और वे वहां से बच निकलने में कामयाब हो गए।
ऐबटाबाद कार्रवाई के लिए गठित आयोग की लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार ओसामा के भरोसेमंद नौकर की नौ साल की बेटी रहमा ने एक बार अपने पिता से पूछा था कि ऐबटाबाद के परिसर की ऊपरी मंजिल पर रहने वाले चाचा कभी बाजार क्यों नहीं जाते? उसके पिता ने जवाब दिया, ‘वह इतने गरीब हैं कि बाजार जाकर कुछ खरीद नहीं सकते।’ समाचार पत्र ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के अनुसार इसके बाद से ही यह बच्ची ओसामा को ‘मिस्कीन काका’ (गरीब काका) कहने लगी।
एक दिन रहमा ने ओसामा को टेलीविजन में देख लिया और तुरंत पहचान गई। इसके बाद ओसामा के नौकर इब्राहीम ने अपने परिवार को ओसामा के परिवार से बातचीत करने से रोक दिया।
इब्राहीम की पत्नी मरियम ने इस बात का खुलासा किया है कि एक बार ओसामा स्वात घाटी में किस तरह से पुलिस से बचा था। उसने कहा कि ओसामा और उसके परिवार को एक बार पुलिस ने स्वात के एक बाजार में रोका था, परंतु इब्राहीम ने तत्काल मामले को संभाल लिया और वे वहां से बच निकलने में कामयाब हो गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं