सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर हम हैरान रह जाते हैं. कई बार कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियोज देखने को मिलते हैं जिनपर हमको यकीन ही नहीं होता. ऐसे ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद आपका दिमाग घूम जाएगा.
देखें Photo:
#TestYourEyes
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) May 21, 2021
Can you find the Camel? pic.twitter.com/BcZwDLr0j9
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फोटो में एक शख्स का चेहरा बना है, जिसपर ढेर सारे जानवर बने हैं, लेकिन आपके लिए ये पहचानना मुश्किल होगा कि फोटो में कौन सा जानवर कहां है. ये तस्वीर ऐसी है जिसमें आपको जानवरों को पहचानने के लिए दिमाग से काम लेना पड़ेगा. इस फोटो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया है. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने एक सवाल भी पूछा है. उन्होंने पूछा है कि बताइए इस फोटो में ऊंट कहां है ?
लोग इस फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं. अबतक इस फोटो पर 1 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग फोटो को एक दूसरे को शेयर भी कर रहे हैं और साथ ही फोटो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. बहुत से लोगों ने पूछे गए सवाल का जवाब भी दिया है. और कुछ लोगों का कहना है कि फोटो में ऊंट को ढूंढ पाना काफी मुश्किल.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं