ऑनलाइन के इस जमाने में आप घर बैठे मोबाइल, फ्रिज, एसी, टीवी से लेकर मन पसंदीदा खाने तक हर चीज बड़े ही आराम से एक ही क्लिक में मंगा सकते हैं. आपने आज तक ऑनलाइन कई चीजें खरीदी होंगी या फिर लोगों को खरीदते देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने किसी को ऑनलाइन घर खरीदते देखा है. दरअसल, हाल ही में एक शख्स ने अमेजन पर अपने सपनों का घर खरीद लिया है. खास बात ये है कि, इस घर को खरीदने पर रहने के लिए आपको इसमें शिफ्ट नहीं होना पड़ेगा, बल्कि खुद आपके पास इस घर की होम डिलीवरी होगी. है ना हैरान कर देने वाली शॉपिंग.
बॉक्स में पैक होकर आया सपनों का घर
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर इस ऑनलाइन घर का वीडियो @stillgray नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग दंग हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे अमेजन ने एक घर की होम डिलीवरी की है, जिसे पाकर ग्राहक की खुशी का ठिकाना ना रहा. वीडियो में एक शख्स बड़ी ही खुशी से रेडिमेड घर की डिलीवरी के बाद उसकी अनबॉक्सिंग करता नजर आ रहा है. वीडियो में जैसे ही शख्स बड़े से बॉक्स में बंद इस घर को ओपन करता है, खुशी से झूम उठता है. आपके दिमाग में भी इस घर के साइज से लेकर डिजाइन और कीमत को जानने की उत्सुकता होगी.
यहां देखें वीडियो
Amazon sells these houses for $19,000 because no one can afford a real home anymore. They are glorified shipping containers. pic.twitter.com/4mLJF2HaJx
— Ian Miles Cheong (@stillgray) February 5, 2024
रेडिमेड होम की खासियत (house for sale)
वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे शख्स एक के बाद एक घर के अलग-अलग पार्ट्स को असेंबल करता है. बताया जा रहा है कि इस घर की कीमत $19,000 यानी भारतीय रुपयों में 15 लाख से ज्यादा है. हैरानी की बात तो ये है कि, इस रेडिमेड घर में किचन, बेडरूम से लेकर ड्राइिंग रूम तक सब कुछ है. अगर आपने बड़ी फूड वैन या फिर फिल्म स्टार्स वाली वैनिटी वैन देखी होगी, तो आप समझ ही जाएंगे की ये रेडिमेड होम (affordable home) भी ठीक उसी की तर्ज पर डिजाइन किए गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह स्टील से बना होम है, जिसमें ईंट, सीमेंट और सरिया नहीं लगा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं