CWG 2022 India Medals Tally: बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ खेलों में भारत की झोली में पदकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. भारत के वेटलिफ्टर कमाल कर रहे हैं. अभी भारत के पास कुल 6 मेडल हैं, जिनमें तीन गोल्ड मेडल हैं. मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा और अचिंता शेउली ने गोल्ड लाकर देश का नाम रौशन किया है. वहीं बिंदियारानी देवी और संकेत सरगर ने सिल्वर और गुरुराजा पुजारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. इनके विजय पर देश के मशहूर उद्योगपति ने ट्वीट किया है. उन्होंने दिल छू लेने वाली बात कही है.
ट्वीट देखें
Do you really need to look anywhere else for #MondayMotivation ? 3 athletes who showed us how to turn the ‘weight' we carry—into gold… #MirabaiChanu #JeremyLalrinnunga #AchintaSheuli pic.twitter.com/cm6FB56GJR
— anand mahindra (@anandmahindra) August 1, 2022
ट्वीट में आनंद महिंद्रा ने लिखा है- मंडे मोटिवेशन इससे बेहतर और क्या हो सकता है. देश के तीन खिलाड़ियों ने हमें दिखाया है कि कैसे ज़िंदगी के बोझ को सोना के रूप में तब्दिल कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर यह ट्वीट वायरल हो रहा है. लोग इस ट्वीट पर कमेंट कर रहे हैं.
सच ही कहा जाता है कि मेहनत के जरिए हम इतिहास रच सकते हैं. भारत के वेटलिफ्टर्स ने ये साबित कर दिया है. देश के लिए 3 गोल्ड मेडल लाकर इन्होंने साबित कर दिया है कि परिस्थिति कैसी भी हो, मगर मेहनत से हम जीत सकते हैं और देश का नाम पूरी दुनिया में रौशन कर सकते हैं.
इस ट्वीट पर कई प्रतिक्रियाएं आई हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए बोला है- वाकई में ये मंडे मोटिवेशन है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- आनंद महिंद्रा हमेशा सबको अपनी बातों से प्रभावित करते हैं.
वीडियो देखें- CWG 2022 : भारत की पाकिस्तान पर जीत का फैंस ने मनाया जश्न
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं