कैमरे में कैद : फुटबॉल खेल रहे किशोरों ने दिखाई ऐसी बहादुरी, कि बन गए हीरो!

कैमरे में कैद : फुटबॉल खेल रहे किशोरों ने दिखाई ऐसी बहादुरी, कि बन गए हीरो!

यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो का एक स्क्रीनशॉट

हमारे आपके पड़ोस में रहने वाले आम बच्चों जैसे ये किशोर युवक आज हीरो बनकर उभरे हैं और तारीफ बटोर रहे हैं। दरअसल, साउथ दिल्ली के इन बच्चों ने पार्क में फुटबॉल खेलते हुए चीखने चिल्लाने की आवाज सुनीं। अगस्त के महीने की यह घटना देर रात की है। बच्चे तुरंत पार्क से बाहर भागे और उन्होंने देखा कि एक आदमी एक विदेशी पर हमला कर रहा है।

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना...
CCTV कैमरों में जा सकता है कि एक आदमी विदेशी महिला का फोन छीनने की कोशिश कर रहा है। वह उस महिला को कुछ समय तक बेहद परेशान करता रहा। जैसे ही वह भागा, और दीवार कूदकर निकलने लगा इन बच्चों ने उसका पीछा किया और धर दबोचा।

टाइम्स ऑफ इंड़िया में छपी खबर के मुताबिक, जपनीत नामक एक किशोर युवक ने बताया- हम बात कर रहे थे कि आखिर वह गया कहां, और हमने देखा कि वह कार के पीछे छुप गया है। जैसे ही हम उसके करीब पहुंचे, वह कार के पीछे से निकल कर ऐसे बाहर आया जैसे कि उसने कुछ किया ही नहीं है।

आखिर में पहुंची पुलिस और पकड़ा हमलावर...
फिर इन किशोरों की उससे मुठभेड़ हुई और उस पर काबू पा लिया। एक इसी दौरान एक प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को फोन कर दिया और मौके पर पुलिस ने पहुंचकर हमलावर को पकड़ लिया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com