Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उत्तर प्रदेश में लड़कियों एवं महिलाओं को परेशान करने वालों की अब खैर नहीं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महिलाओं के लिए वूमन पावर लाइन सेवा शुरू की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सेवा से जहां महिलाओं को सुरक्षा मिल सकेगी, वहीं उनके लिए परेशानी पैदा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी। यदि किसी महिला या लड़की को कोई फोन या एसएमएस करके परेशान करता है तो वे थाने के चक्कर काटे बिना ही इस टोल फ्री नंबर पर फोन कर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकती हैं। पीड़िता को एक कोड नम्बर दिया जाएगा और उसका नाम गुप्त रखा जाएगा।
अपने सरकारी आवास-5, कालीदास मार्ग पर मुख्यमंत्री ने इस सेवा की शुरुआत करते हुए कहा कि मोबाइल संबंधी तकनीक जिस कदर बढ़ रही है, उससे अपराध भी बढ़े हैं। महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध को देखते हुए उत्तर प्रदेश ने यह पहल की है।
उन्होंने कहा कि परेशान करने वाले शख्स के नंबर पर फोन करके पहले उसे सुधर जाने की चेतावनी दी जाएगी। 10 दिन तक देखा जाएगा कि उसकी हरकतें बंद हैं या नहीं। यदि वह अपनी हरकतें जारी रखता है तो उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Women Helpline In UP, Mobile Crime, Women Helpline, महिलाओं के लिए हेल्पलाइन, मोबाइल अपराध, यूपी में महिला हेल्पलाइन