
सीगल पूरी तरीके से मांसाहारी पक्षी है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कैलिफोर्निया कॉलेज के छात्रों ने खींची है ये तस्वीर
पूरी तरीके से मांसाहारी पक्षी सीगल खाते दिखी आइस्क्रीम
इस अनोखी घटना की तस्वीर को लोग ट्वीटर पर कर रहे रीट्वीट
उन्होंने बताया, 'मैं बस यूं ही आइस्क्रीम हाथ में लेकर समुद्र के किनारे पक्षियों की ओर इशारा कर रही थी. सीगल पक्षी आई और बड़े मजे से आइस्क्रीम खाने लगी. मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि ऐसा कुछ होगा.' वह इस मनमोहक घड़ी को कैमरे में कैद करके काफी खुश हैं. वह कहती हैं कि आप जब भी इस तस्वीर को देखेंगे मन में एक अजीब सी खुशी होती है. एक मांसाहारी पक्षी को आइस्क्रीम खाते देखना अपने आप में एक रोमांचक क्षण था.
I CAN'T BELIEVE THIS HAPPENED Y'ALL????????????? RIP MY ICE CREAM pic.twitter.com/JNuwcpFL1Y
— KRIDOLLA$IGN (@youngweonhi) March 26, 2017
नीलगाय को निगल गया 20 फुट लंबा अजगर
पिछले साल गुजरात के जूनागढ़ में 20 फुट के एक अजगर को अपनी क्षमता से ज्यादा निगलना उसकी जान के लिए महंगा साबित पड़ा था. गुजरात वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गिर वन्यजीव अभयारण्य के समीप बालीवाड़ गांव में एक नीलगाय को निगलने के बाद एक अजगर की मौत हो गयी थी. गांववालों को यह अजगर सड़क पर मिला, उसका पेट बहुत फूला हुआ था और संभवत: वह इस जानवर को पचाने की जद्दोजेहद कर रहा था जिसे उसने निगला था.