विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2017

OMG : वनडे मैच में एक टीम ने बनाए 418 तो दूसरी टीम 28 रनों पर ऑलआउट

OMG : वनडे मैच में एक टीम ने बनाए 418 तो दूसरी टीम 28 रनों पर ऑलआउट
सउदी अरब के बल्लेबाज मोहम्मद अफजल ने सबसे ज्यादा 120 रनों का योगदान दिया.
नई दिल्ली: कहते हैं क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल होता है. इसकी बानगी शनिवार को एक मैच में देखने को मिला. थाईलैंड में खेले गए एक वनडे मैच में सउदी अरब के बनाए 418 रनों के जवाब में चीन की पूरी टीम महज 28 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह चीन की टीम 390 रनों से हार गई. क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है. जब कोई टीम वनडे मैच में इतने बड़े अंतर से हारी है. इस मैच की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. एशिया डिविजन-1 2017 में यह मैच खेला जा रहा था. 50 ओवर के मैच में सउदी अरब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 418 रन बनाए. मोहम्मद अफजल ने सबसे ज्यादा 120 रनों का योगदान दिया.  निर्धारित 50 ओवर में सउदी अरब की टीम 418 रनों पर ऑलआउट हो गई. अफजल के अलावा शोएब अली ने 91 रनों की पारी खेली.

जवाब में चीन की टीम थाईलैंड में चल रहे वर्ल्ड क्रिकेट लीग क्षेत्रीय क्वालीफायर में केवल 28 रन पर ऑलआउट हो गई. सऊदी अरब ने ये मैच 390 रनों से जीत लिया.

चीन की पूरी टीम 12.4 आवेर में 28 रन पर ऑलआउट हो गई. इसमें सबसे ज्यादा 13 रन एक्स्ट्रा के शामिल हैं. चीन का स्कोर इंटरनेशनल क्रिकेट के न्यूनतम स्कोर (35 रन) से सात रन कम है, जो जिम्बाब्वे ने 2004 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. जहां तक 50 ओवरों के मैच का सवाल है तो सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज अंडर-19 के नाम पर है, जिसकी टीम 2007 में बारबाडोस में 18 रन पर सिमट गई थी. 

अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में रन के हिसाब से सबसे बड़ी जीत पर एक नजर

1. न्यूजीलैंड ने ऑयरलैंड को 290 रनों से हराया.
2.ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 275 रनों से हराया.
3.दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 272 रनों से हराया.
4.दक्षिण अफ्रीका ने 258 रनों से श्रीलंका को हराया.
5.भारत ने बरमुडा को 257 रनों से हराया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com