
सउदी अरब के बल्लेबाज मोहम्मद अफजल ने सबसे ज्यादा 120 रनों का योगदान दिया.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सऊदी अरब ने चीन को वनडे मैच में 390 रनों से हराया
वनडे मैचों में रनों के हिसाब से अब तक की सबसे बड़ी जीत
418 रनों के जवाब में चीन की टीम 28 रनों पर सिमटी
जवाब में चीन की टीम थाईलैंड में चल रहे वर्ल्ड क्रिकेट लीग क्षेत्रीय क्वालीफायर में केवल 28 रन पर ऑलआउट हो गई. सऊदी अरब ने ये मैच 390 रनों से जीत लिया.
चीन की पूरी टीम 12.4 आवेर में 28 रन पर ऑलआउट हो गई. इसमें सबसे ज्यादा 13 रन एक्स्ट्रा के शामिल हैं. चीन का स्कोर इंटरनेशनल क्रिकेट के न्यूनतम स्कोर (35 रन) से सात रन कम है, जो जिम्बाब्वे ने 2004 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. जहां तक 50 ओवरों के मैच का सवाल है तो सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज अंडर-19 के नाम पर है, जिसकी टीम 2007 में बारबाडोस में 18 रन पर सिमट गई थी.
अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में रन के हिसाब से सबसे बड़ी जीत पर एक नजर
1. न्यूजीलैंड ने ऑयरलैंड को 290 रनों से हराया.
2.ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 275 रनों से हराया.
3.दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 272 रनों से हराया.
4.दक्षिण अफ्रीका ने 258 रनों से श्रीलंका को हराया.
5.भारत ने बरमुडा को 257 रनों से हराया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं