
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इंग्लैंड के साइक्लिस्ट हैं जेसन केनी और लॉरा केनी.
रियो ओलंपिक में दोनों ने जीते 10 गोल्ड मेडल.
आठ साल चली लव स्टोरी, फिर की शादी.
पिछले साल हुए रियो ओलिंपिक में ब्रिटेन के साइक्लिस्ट लॉरा केनी और उनके पति जेसन केनी ने गोल्ड मेडल जीते थे. लॉरा-जेसन लंदन ओलिंपिक (2012) के बाद से डेटिंग कर रहे थे. दोनों ने पिछले साल सितंबर में शादी की थी.
पति-पत्नी की ये जोड़ी साइक्लिंग में 10 गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. इनकी लव स्टोरी में खास बात यह है कि ये दोनों एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते. रियो ओलिंपिक में जेसन केनी ने अपनी रेस जीतकर चौथा गोल्ड मेडल पाया तो लॉरा तेजी से स्टेज की ओर दौड़ीं थीं. ये दोनों एक दूसरे की जीत पर अपनी उंगलियों से दिल का आकार बनाकर गोल्ड मेडल दर्शकों को दिखाया करते हैं. लॉरा कहती हैं कि हमारे बच्चे जीनियस बनेंगे.
ये दोनों खिलाड़ी आठ साल पहले एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के दौरान प्रैक्टिस करते मिले थे. बाद में दोस्त बने. कुछ समय बाद लॉरा जेसन की गर्लफ्रेंड बनीं. कुछ ही सालों बाद दोनों ने साथ रहकर शादी कर ली.
लॉरा कहती हैं कि हम एक दूसरे की कामयाबी से आगे बढ़ रहे हैं. हमें इससे ऊर्जा मिलती है. इसके अलावा लॉरा ने कहा कि हम नहीं चाहते कि आने वाली पीढ़ी हमें कामयाब कपल के दौर पर देखे. हम चाहते हैं कि हमें कामयाब लव कपल के तौर पर देखा जाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Laura Kenny Nee, लॉरा केनी, Olympic Cycling Gold Medallist, साइक्लिस्ट लॉरा केनी, Pregnancy News, साइक्लिस्ट जेसन केनी, Rio 2016, Laura Trott