
टीवी में सीरियल के विलेन को देख गुस्सा गई दादी.
नई दिल्ली:
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक बुजुर्ग महिला टीवी देखती नजर आ रही हैं. वीडियो देखकर आपको जरूर हंसी आ जाएगी. क्योंकि जिस तरह वो रिएक्ट कर रही हैं वो वाकई काफी फनी है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. असल में इस वीडियो में बुजुर्ग महिला टीवी सीरियल देख रही हैं. विलेन को देखकर वो इतना गुस्सा जाती हैं कि हाथ से चलने वाली लाठी से मारती दिख रही हैं.
शादीशुदा IPL एंकर से लड़के ने पूछा डिनर डेट के लिए, मिला ये जवाब
दादी के इस अवतार को देख यूजर्स ने शानदार रिएक्शन्स दिए. दादी सीरियल में विलेन की चाल से इतना गुस्सा गई कि जोर-जोर से चिल्लाने लगीं. पास आकर वो विलेन की तरफ लाठी मारती दिख रही हैं. इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और करीब 2 हजार शेयर्स मिल चुके हैं. उनके ही किसी फैमिली मैंबर ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया है.
जब वन विभाग के सामने घबरा गए थे सलमान खान, पुराना Video हुआ वायरल
देखें वीडियो-
शादीशुदा IPL एंकर से लड़के ने पूछा डिनर डेट के लिए, मिला ये जवाब
दादी के इस अवतार को देख यूजर्स ने शानदार रिएक्शन्स दिए. दादी सीरियल में विलेन की चाल से इतना गुस्सा गई कि जोर-जोर से चिल्लाने लगीं. पास आकर वो विलेन की तरफ लाठी मारती दिख रही हैं. इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और करीब 2 हजार शेयर्स मिल चुके हैं. उनके ही किसी फैमिली मैंबर ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया है.
जब वन विभाग के सामने घबरा गए थे सलमान खान, पुराना Video हुआ वायरल
देखें वीडियो-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं