New Delhi:
त्योहारों के मौसम की आहट के साथ देश के बाजारों में घरों में उपयोगी टिकाऊ सामान का कारोबार करने वाली कंपनियों की तरफ से ग्राहकों के लिए छूट और लुभावने उपहारों की घोषणाओं का हंगामा शुरू हो गया है। दशहरा और दिवाली के सीजन को लेकर भारतीय कंपनियों को बड़ी उम्मीद रहती है, पर इस बार वैश्विक आर्थिक संकट और शेयर बाजारों में गिरावट को लेकर बाजार में अनिश्चितता का वातावारण बना हुआ है। फ्रिज, एलसीडी टीवी, एसी और वॉशिंग मशीन के साथ-साथ किचन के सामान और आभूषणों का कारोबार करने वाली कंपनियों के साथ ही खुदरा कारोबार करने वाली कंपनियों और ऑनलाइन शॉपिंग साइटों पर भी त्योहारी सीजन को भुनाने लिए कई तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं। उदाहरण के लिए घरेलू उपकरण तथा उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी हायर ने त्योहारी बिक्री बढ़ाने के लिए हायर लाओ, किस्मत चमकाओ अभियान शुरू किया है। इसके तहत हायर के रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन की खरीद पर ग्राहकों को निश्चित उपहार के साथ स्क्रैच कार्ड के जरिये भी उपहार जीतने का मौका मिलेगा। कंपनी का कहना है कि उसने इस सीजन में 4 करोड़ रुपये के उपहार बांटने की योजना बना रखी है। इसमें 2.85 लाख रुपये तक के उपहार की एक बड़ी लॉटरी जीतने का भी मौका होगा। हायर के भारतीय परिचालन के अध्यक्ष इरिक ब्रगैंजा ने कहा कि त्योहारी सीजन कारोबार की दृष्टि से सबसे अच्छा रहता है। इस मौके पर हम हमेशा ग्राहकों के लिए कुछ नई पेशकश करते रहते हैं। इलेक्ट्रॉनिक बाजार की दिग्गज सोनी इंडिया को इस सीजन में कारोबार में 35 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है। कंपनी ने 28 सितंबर से 31 अक्टूबर तक विशेष पेशकश की है। सोनी इंडिया के वरिष्ठ महाप्रबंधक (बिक्री) सुनील नैयर ने कहा कि इस साल त्योहारी सीजन पर हम 2,000 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद कर रहे हैं। नैयर ने कहा कि इस साल त्योहारी सीजन पर हम 100 करोड़ रुपये का निवेश कर रहे हैं। सैमसंग इंडिया के उपाध्यक्ष और कारोबार प्रमुख (होम अप्लायंसेज) महेश कृष्णन का कहना है कि हमें 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ त्योहारी सीजन में 2,500 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद है। सैमसंग ने त्योहारी सीजन में 150 करोड़ रुपये के उपहार बांटने की घोषणा की है। बाजार के एक विशेषज्ञ का कहना है कि आमतौर पर उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों की सालाना बिक्री का 25 से 30 प्रतिशत इन डेढ़ दो माह में हासिल होता है। यही नहीं रिटेल कंपनियों ने भी त्योहारी सीजन को भुनाने के लिए तमाम तरह की छूट और उपहारों की पेशकश की है। फ्यूचर समूह की रिटेल शृंखला बिग बाजार ने त्योहारी सीजन के लिए स्वागतम खुशियों का के तहत 25 करोड़ रुपये के निश्चित उपहार बांटने का ऐलान किया है। ऑनलाइन रिटेलर इंकफ्रूट.कॉम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कश्यप दलाल ने कहा कि दिवाली भारतीयों के लिए सबसे बड़ा पर्व होता है। इस त्योहार पर लोग कुछ नए और अलग की तलाश में रहते हैं। दलाल ने कहा कि इस साल दिवाली पर अपने उचित मूल्य पर कई तरह के उत्पादों की पेशकश की है, जो लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को उपहार में दे सकते हैं। टाटा समूह के प्रमुख ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क ने दिवाली के अवसर पर प्रमुख ओम और स्वास्तिक के चिन्ह पर आधारित डायमंड पेंडेंट पेश किया है। विभिन्न कंपनियों के साथ बैंक भी इस मौके को भुनाने में पीछे नहीं हैं। देना बैंक ने आगामी त्योहारी सीजन के लिए नए आवास एवं कार ऋण पर 0.25 प्रतिशत की ब्याज छूट देने की घोषणा की है। बैंक के प्रवक्ता ने कहा कि 1 अक्टूबर से शुरू हो रही त्योहारी पेशकश के तहत प्रोसेसिंग शुल्क को भी घटाकर 50 फीसदी कर दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिवाली गिफ्ट, बाजार, ऑफर