विज्ञापन

ओडिशा की ये बाला बनी मिस टीन यूनिवर्स 2024, 10 देशों की सुंदरियों को मात देकर हासिल किया खिताब, फैशन डिजाइनर्स भी दे रहे बधाई

तृष्णा रे को मिस टीन यूनिवर्स 2024 के क्राउन से नवाजा गया है. ये इवेंट साउथ अफ्रीका के किंबरले में हुआ था, जिसके फोटोज और वीडियोज अब इंस्टाग्राम पर ऑर्गेनाइजेशन ने शेयर किए हैं.

ओडिशा की ये बाला बनी मिस टीन यूनिवर्स 2024, 10 देशों की सुंदरियों को मात देकर हासिल किया खिताब, फैशन डिजाइनर्स भी दे रहे बधाई
ओडिशा की ये किशोरी बनी मिस टीन यूनिवर्स 2024

मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड जैसी प्रतियोगिताएं तो आपने कई बार सुनी होंगी. क्या आप जानते हैं कि मिस टीन यूनिवर्स जैसे भी ब्यूटी कॉन्टेस्ट होते हैं. इस बार ऐसी ही एक प्रतियोगिता का ताज भारत के सिर पर सजा है. भारत को ये ताज दिलवाने वाली बाला का नाम है तृष्णा रे (Trishna Ray), जो बेंगलुरु (Bhubaneswar) की केआईआईटी यूनिवर्सिटी (KIIT University) की छात्रा हैं. तृष्णा रे को मिस टीन यूनिवर्स 2024 के क्राउन (Miss Teen Universe 2024) से नवाजा गया है. ये इवेंट साउथ अफ्रीका (South Africa) के किंबरले में हुआ था, जिसके फोटोज और वीडियोज अब इंस्टाग्राम पर ऑर्गेनाइजर्स ने शेयर किए हैं. ये इवेंट 1 से  9 नवंबर के बीच हुआ था. इस दौरान 10 फाइनलिस्ट के बीच तृष्णा रे को ये खिताब दिया गया. 

10 फाइनलिस्ट को दी मात

कंटेस्ट के फाइनल राउंड में दस देश की बालाएं पहुंची थी, जिसमें पेरू, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, केन्या, पुर्तगाल और नीदरलैंड भी शामिल थीं. इन सभी को मात देते हुए तृष्णा रे मिस टीन यूनिवर्स 2024 चुनी गईं. दूसरे नंबर पर हीं पेरू की Anne Thorsen और तीसरे नंबर पर रहीं नामीबिया की Precious Andre. तृष्णा रे की इस उपलब्धि पर उनके इंस्टीट्यूट ने भी उनकी जीत को सेलिब्रेट किया है. साथ ही उनके इस सफर का भी जिक्र किया है. उन्होंने लिखा कि, ये जीत इसलिए भी खास है क्योंकि तृष्णा रे वीजा न मिलने की वजह से कोलंबिया और डोमिनिकन रिपब्लिक में हुए कॉन्टेस्ट में हिस्सा नहीं ले सकी थीं.

यहां देखें वीडियो

फैशन टेक्नोलॉजी पढ़ रही हैं तृष्णा रे

कलिंगा टीवी के मुताबिक, तृष्णा रे कर्नल दिलीप कुमार रे और राजश्री रे की बेटी हैं. केआईआईटी से फैशन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई कर रही हैं. तृष्णा रे ने पिछले साल 13 अप्रैल को मिस टीन यूनिवर्स इंडिया पीजेंट का खिताब भी जीता था. उनकी जीत की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर होते ही यूजर्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. फैशन डिजाइनर शैन सोनी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, इंडिया केम, इंडिया शाइन्ड, इंडिया कॉन्कर्ड. इस ओनर को इंडिया में लाने के लिए बधाई. 

ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com