एक ऑक्टोपस (octopus) के नींद में रंग बदलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को Buitengebieden नाम के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सोते हुए ऑक्टोपस के नींद में रंग बदलते हुए इस वीडियो को देखकर लोग भी हैरान हो रहे हैं. लोगों को वीडियो देखकर यकीन ही नहीं हो रहा कि ऑक्टोपस रंग भी बदल सकता है.
देखें Video:
An octopus changing colors in her sleep.. pic.twitter.com/eJZyThfg0I
— Buitengebieden (@buitengebieden_) August 21, 2021
इस वीडियो में एक सोते हुए ऑक्टोपस को दिखाया गया है. यह सोते समय अपना रंग बदल रहा है और इस वीडियो ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. सिर्फ रंग ही नहीं, ये ऑक्टोपस अपनी बनावट और आकार भी बदल रहा है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "एक ऑक्टोपस नींद में रंग बदल रहा है."
लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर बहुत खुश हैं. एक यूजर ने लिखा, "आश्चर्य है कि क्या वह सपना देख रहा है." दूसरे यूजर ने लिखा, "मुझे नहीं पता था कि ऑक्टोपस उन "स्पाइक" को बना सकता है. सुंदर “ तीसरे ने लिखा, "यह कितना अद्भुत है. एक अन्य यूजर ने लिखा, नींद के दौरान इतना सक्रिय दिमाग.”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं