विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2015

ओबामा की गुज़ारिश - 'मुझे बूढ़ा कहना बंद कीजिए...मेरी भावनाएं आहत होती हैं'

ओबामा की गुज़ारिश - 'मुझे बूढ़ा कहना बंद कीजिए...मेरी भावनाएं आहत होती हैं'
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (फाइल फोटो)
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की सहजता और उनके मज़ाकिया अंदाज़ के दुनिया भर में कई लोग कायल हैं। 20 नवंबर को कुआलालंपुर में आसियान सम्मेलन से पहले ओबामा, टेलर युनिवर्सिटी में छात्रों से रूबरु हुए जहां मौजूद एक कम्बोडियाई युवक ने जब पूछा कि राष्ट्रपति को युवाओं से क्या उम्मीदें है तो ओबामा ने तपाक से जवाब दिया - 'सबसे पहले तो मैं आप सब युवाओं से कहना चाहता हूं कि मुझे बूढ़ा कहना बंद कीजिए, इससे मेरी भावनाएं आहत होती है।'

यह सुनते ही पूरे सभागार में ठहाके गूंजने लगे, इसके आगे ओबामा ने कहा 'हम सबको बूढ़ा तो होना ही है, जब मैं पहली बार ऑफिस (व्हाइट हाउस) आया था तब मेरे सफेद बाल नहीं थे और अब देखिए।' साथ ही ओबामा ने चुटकी लेते हुए कहा कि 'कई अन्य देशों के नेताओं की तरह मैं अपने बाल डाई नहीं करता। मैं नाम नहीं बताउंगा, लेकिन उनके हज्जाम जानते हैं।'

बाल बाल देखो

वैसे 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं और इस रेस में शामिल रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प के बालों को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान डोनाल्ड ने दर्शकों के बीच से एक आदमी को बुलाकर कहा था कि वह उनके बाल खींचकर देख ले कि वह असली है या नकली।
 
रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प

इस घटना के बाद डेमोक्रैटिक पार्टी की अहम दावेदार हिलेरी क्लिंटन ने एक सभा में मज़ाकिया लहज़े में अपने बालों की बात करते हुए कहा कि वह समझ सकती हैं कि डोनाल्ड पर क्या बीत रही होगी। उन्होंने कहा कि वह अमेरिका को विश्वास दिलाती हैं कि उनके बाल असली हैं लेकिन 'उसका रंग नहीं..'
 
डेमोक्रैटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन

वैसे ओबामा या हिलेरी जैसे ज्यादा नेता नहीं है जिन्होंने अपने बालों से जुड़े रहस्य सबके सामने उजागर किए हो। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनल्ड रीगन ने कभी नहीं स्वीकार किया कि वे अपने घने काले बालों को डाई करते हैं, यहां तक की उनके हज्जाम ने भी इस बारे में कभी खुलासा नहीं किया। पूर्व जर्मन चांसलर गेरहार्ड श्रोएडर ने तो एक समाचार एजेंसी पर सिर्फ इसलिए केस कर दिया था क्योंकि उसकी ख़बर में दावा किया गया था कि श्रोएडर बाल रंगते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com