विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2023

चलती ट्रेन के बीच पैसेंजर्स ने लिया थैंक्सगिविंग डिनर का मजा, सोशल मीडिया पर लोग बोले- Best City On Earth

वीडियो में लोगों के एक ग्रुप को सबवे कोच के बीच में एक बड़े थैंक्सगिविंग डिनर की मेजबानी करते हुए देखा जा सकता है. ये ग्रुप कोच में एक बड़ी टेबल लगाता है और सभी पैसेंजर्स के लिए फ्री खाना तैयार करता है.

चलती ट्रेन के बीच पैसेंजर्स ने लिया थैंक्सगिविंग डिनर का मजा, सोशल मीडिया पर लोग बोले- Best City On Earth
NYC Subway में थैंक्सगिविंग डिनर का वीडियो वायरल.

इस बात की कल्पना करना भी मुश्किल है कि, न्यूयॉर्क शहर की मेट्रो जैसी अत्यधिक व्यस्त पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कोई पार्टी भी कर सकता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है. वीडियो में लोगों के एक ग्रुप को सबवे कोच के बीच में एक बड़े थैंक्सगिविंग डिनर की मेजबानी करते हुए देखा जा सकता है. ये ग्रुप कोच में एक बड़ी टेबल लगाता है और सभी पैसेंजर्स के लिए फ्री खाना तैयार करता है.

मेट्रो के अंदर पार्टी

यह वीडियो सबसे पहले टिक टॉक पर पोस्ट किया गया था, लेकिन जल्द ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये वायरल होने लगा. वीडियो में लोग टेबल से खाना लेते और जमकर पकवानों का मजा लेते दिख रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक एक्स यूजर ने न्यूयॉर्क को पृथ्वी पर सबसे अच्छा शहर बताया. एक अन्य ने लिखा, 'कल्पना कीजिए, सबवे पर चढ़ते ही उन्हें सारा खाना पकाना पड़ गया.' एक ने लिखा, 'ठीक है, अब मैं न्यूयॉर्क जाने के लिए तैयार हूं.'

यहां देखें वीडियो

यह पहली बार नहीं है कि न्यूयॉर्क मेट्रो के अंदर कुकआउट हुआ है. पिछले नवंबर में भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक अस्थायी थैंक्सगिविंग डिनर सेट-अप भी दिखाया गया था, जिसमें लोग उन लोग खाना बांट रहे थे.

मुंबई में भी हुआ कुछ ऐसा

विदेशों में ही नहीं मुंबई में कुछ समय पहले कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला था. मुंबई लोकल दो कंटेंट क्रिएटर्स आर्यन कटारिया और सार्थक सचदेवा ने पैसेंजर्स को लोकल ट्रेन में खाना सर्व किया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com