विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2015

अब आपको फेसबुक फ्रेंड्स दिलाएंगे कर्ज, सोशल नेटवर्किंग ने नया पेटेंट हासिल किया

अब आपको फेसबुक फ्रेंड्स दिलाएंगे कर्ज, सोशल नेटवर्किंग ने नया पेटेंट हासिल किया
न्यूयॉर्क: अगर आप अपने फेसबुक फ्रेंड्स के साथ संपर्क में नहीं रहते हैं तो अब संपर्क बढ़ाइए, क्योंकि सोशल नेटवर्किंग ने एक नया पेटेंट हासिल किया है, जिसमें आपके फेसबुक फ्रेंड्स के स्टेटस के आधार पर ही आपको कर्ज मिलेगा।

नई सुविधा में कर्ज देने वाला अनुमोदन तय करने के लिए कर्ज लेने वाले की सामाजिक स्थिति व गतिविधियों को आधार बना सकती है। नेक्सट वेब की रिपोर्ट के अनुसार, पेटेंट बताता है कि अगर किसी ने कर्ज के लिए आवेदन किया है तो कर्जदाता आपके फेसबुक मित्रों की क्रेडिट रेटिंग की जांच कर सकता है।

अब सवाल यह है कि क्या सभी को अपने फेसबुक पेज से उन लोगों को हटाना होगा जो कर्ज में हैं या जो अपना ईएमआई समय पर नहीं भर पा रहे हैं? एक सवाल यह भी उठता है कि कोई किस तरह से अपने दोस्तों की क्रेडिट हिस्ट्री पता कर सकता है?

विशेषज्ञों का कहना है कि इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अभी तक फेसबुक ने इस बात को साफ नहीं किया है कि किस तरह से इस पेटेंट इस्तेमाल होगा। इसके अलावा वर्तमान में कानून है कि बैंक अपनी शर्तों के अनुसार कर्ज लेने वाले की ऋण-पात्रता की जांच कर सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फेसबुक, फेसबुक फ्रेंड्स, सोशल नेटवर्किंग, पेटेंट, कर्ज, स्टेटस, Facebbok, Petant, Facebook Friends, Social Networking, Loan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com