विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2015

IIT प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड पर छपा कुत्ते का फोटो

IIT प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड पर छपा कुत्ते का फोटो
सांकेतिक तस्वीर
मिदनापुर: आईटीआई में प्रवेश का इच्छुक पश्चिम बंगाल के मिदनापुर का एक युवक उस समय हैरान रह गया जब उसके प्रवेश पत्र पर उसके फोटो की जगह एक कुत्ते का फोटो छपा मिला।

सौम्यदीप महतो (18) ने अपना आईटीआई प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पत्र जब सरकारी वेबसाइट से डाउनलोड किया तो उसकी अचंभे का ठिकाना नहीं रहा, क्योंकि उसके प्रवेश पत्र पर उसके फोटो की जगह एक कुत्ते का फोटो लगा हुआ था, जबकि उसमें घर का पता और अन्य विवरण उसी के थे।

महतो ने इसी साल सीनियर सैकेंडरी परीक्षा पास की है। उसने यह देखने के तत्काल बाद परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था के नोडल अधिकारी से संपर्क किया, जिन्होंने उसकी मदद करने का आश्वासन दिया।

बाद में शाम तक उसके प्रवेश पत्र से कुत्ते का फोटो हटा दिया गया। अब महतो अपने नए प्रवेश पत्र के साथ पश्चिम बंगाल राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद की परीक्षा दे सकेगा। नोडल अधिकारी ने बताया कि इस मामले में जांच का आदेश दे दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईटीआई, पश्चिम बंगाल, मिदनापुर, कुत्ता, IIT Entrance Test, Admit Card, West Bengal