विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2022

अब आसमान में उड़ने के लिए रहें तैयार, ये कंपनी आमलोगों के लिए बना रही है स्पेशल कार

इस फ्लाइंग कार का नाम Switchblade है. यह कार अमेरिका में उपलब्ध है. करीब दो हज़ार लोग इस कार की बुकिंग भी कर चुके हैं. Samson Sky नामक कंपनी ने सपनों की इस उड़ने वाली कार को 14 साल में बनाया है. आइए जानते हैं इस कार की क्या खासियत है.

अब आसमान में उड़ने के लिए रहें तैयार, ये कंपनी आमलोगों के लिए बना रही है स्पेशल कार

हर इंसान का एक सपना होता है कि वो बिना देर किए हुए अपनी मंज़िल पर पहुंच जाए. ट्रैफिक जाम औऱ लंबी दूरी के कारण लोग परेशान रहते हैं. हालांकि एयरोप्लेन की मदद से हम कम समय में एक जगह से दूसरी जगह आसानी से पहुंच जाते हैं, मगर लोकल में रहने वालों के लिए अभी भी एक सपना है. samsonsky नाम की एक कंपनी है, जो फ्लाइंग कार बना रही है. इस कार की खासियत है कि इसकी मदद से हम आसानी से आसमान में उड़कर एक जगह से दूसरे जगह जा सकते हैं. सोशल मीडिया पर इस कंपनी के प्रोडक्ट्स के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो

इस फ्लाइंग कार का नाम Switchblade है. यह कार अमेरिका में उपलब्ध है. करीब दो हज़ार लोग इस कार की बुकिंग भी कर चुके हैं. Samson Sky नामक कंपनी ने सपनों की इस उड़ने वाली कार को 14 साल में बनाया है. आइए जानते हैं इस कार की क्या खासियत है.

Samson Sky ने इस कार को 14 साल की मेहनत से बनाई है. इस कार की खासियत है कि ये आसानी से आम इंसान द्वारा चलाई जा सकती है. शुरुआत में तो इस कार को पायलट ही चलाएंगे, मगर इसे चलाने के लिए ट्रेनिंग की सख्त जरूरत पड़ेगी. इस कार की टेस्टिंग पूरी कर ली गई है. इस कार में 3 पहिए डाले गए हैं. एक पायलट के साथ इस कार में एक पैसेंजर भी बैठ सकते हैं.

वीडियो देखें- मिशन 2024 की ओर कदम, केजरीवाल ने शुरू किया 'मेक इंडिया नंबर-1 कैंपेन'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com