विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2023

न मौत का डर, न डूबने का भय, शख्स ने हथकड़ी पहनकर पानी में 11 किमी तैरकर बनाया विश्व रिकॉर्ड 

शेहाब ने बताया कि आम लोगों की तैरने में कोई दिक्कत नहीं होती है, मगर हथकड़ी (Shehab Allam) पहनकर तैरना अपने आप में चुनौती है. शुरुआत में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, मगर बाद में लगातार कोशिश करने के बाद तैरना आसान हो गया.

न मौत का डर, न डूबने का भय, शख्स ने हथकड़ी पहनकर पानी में 11 किमी तैरकर बनाया विश्व रिकॉर्ड 
हथकड़ी के साथ तैरकर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाला यह शख्स 'सुपरहीरो' है

विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए लोग क्या से क्या करते हैं. कई बार तो प्राकृतिक कारणों से भी विश्व रिकॉर्ड बन जाता है. कोई दुनिया में सबसे लंबा है तो कोई दुनिया में सबसे छोटा. किसी की मूंछें लंबी है तो किसी की दाढ़ी. कोई सबसे तेज दौड़ता है तो कोई अनोखा कारनामा करता है. अभी हाल ही में मिस्र के तैराक शेहाब आलम ने सबको हैरान कर दिया है. उसने हथकड़ी पहनकर सबसे दूर तक तैरने का रिकॉर्ड बनाया है. यह रिकॉर्ड सबसे अनोखा है. बिना हाथ की ('Superhero' Egyptian Man Swims 7 Miles In Handcuffs, Breaks World Record) मदद से तैरना किसी चमत्कार से कम नहीं है. सबसे हैरान कर देने वाली बात है कि 11 किमी दूर ये शख्स तैरकर रिकॉर्ड बनाया है.


रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेहाब आलम मिस्र (Egypt) का रहने वाला है. इसकी उम्र 31 साल की है. इस रिकॉर्ड के बाद लोग शेहाब को सुपरहीरो कह रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग इसके बारे में चर्चा कर रहे हैं. शेहाब आलम ने ये कारनामा अरब की खाड़ी के खुले पानी में किया है. यहां शेहाब ने हाथ में हथकड़ी पहनकर 11 किलोमीटर की दूरी तय करके विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. हालांकि, यह रिकॉर्ड इससे पहले अमेरिकी तैराक बेंजामिन काट्जमैन के पास  था. बेंजामिन ने 2021 में हथकड़ी पहनकर 5.35 मील (8.6 किलोमीटर) तक तैरकर सबसे दूर तक तैरने का रिकॉर्ड बनाया था. मगर अब ये रिकॉर्ड शेहाब आलम के पास है.

शेहाब ने बताया कि आम लोगों की तैरने में कोई दिक्कत नहीं होती है, मगर हथकड़ी (Shehab Allam put his abilities to the test and set a new Guinness World Record) पहनकर तैरना अपने आप में चुनौती है. शुरुआत में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, मगर बाद में लगातार कोशिश करने के बाद तैरना आसान हो गया.

देखें वीडियो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
नहीं देखा होगा पति-पत्नी में नोकझोंक का ये खास अंदाज, सिर दर्द-चाय और गाने के कॉम्बिनेशन ने बना दिया नेटिजन्स का दिन
न मौत का डर, न डूबने का भय, शख्स ने हथकड़ी पहनकर पानी में 11 किमी तैरकर बनाया विश्व रिकॉर्ड 
मक्का में दिखा कुदरत का अनोखा रूप, क्लॉक टावर पर गिरी बिजली, जितना खौफनाक था नजारा उतना ही अद्भुत है वीडियो
Next Article
मक्का में दिखा कुदरत का अनोखा रूप, क्लॉक टावर पर गिरी बिजली, जितना खौफनाक था नजारा उतना ही अद्भुत है वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com