विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2023

गजब है भाई.. इस कपल ने सड़क चलते लोगों से मांगा अपनी शादी का तोहफा, पेमेंट के लिए कार पर लिखा...

शादी ब्याह के दौरान दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट या लिफाफे में पैसे डालकर देने की परंपरा सालों से चली आ रही है, लेकिन हाल में एक ऐसा कपल सामने आया है, जिसने अपनी venmo आईडी कार पर लगाकर अजनबियों से भी पैसे मांग लिए.

गजब है भाई.. इस कपल ने सड़क चलते लोगों से मांगा अपनी शादी का तोहफा, पेमेंट के लिए कार पर लिखा...
वेनमो आईडी लगाकर इस नवविवाहित जोड़े ने लोगों से मांगा शादी का गिफ्ट

दुनिया भर में शादी के मौके पर गिफ्ट देने का ट्रेडिशन है. कुछ लोग न्यूली वेडेड कपल को गिफ्ट में उनके उपयोग में आने वाले तोहफे देते हैं,  तो कुछ उन्हें लिफाफे में कैश डाल कर दे देते हैं. हालांकि, इन दिनों एक न्यूली वेडेड कपल अपनी अजीबोगरीब तरकीब की वजह से सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ है. दरअसल, हाल ही में एक ऐसी शादी चर्चा में आई, जहां पर नवविवाहित जोड़े ने लोगों से ही तोहफे में पैसे मांग लिए, वो भी पूरी तैयारी के साथ. इसके लिए बकायदा उन्होंने अपनी कार पर अपनी वेनमो आईडी लगाई साथ ही एक साइन भी लगाया और लिखा- 'जस्ट मैरिड.' 

यहां देखें पोस्ट

This is as tacky as it gets.... Not even a "buy the bride a drink" just $$$ pls
by u/skyon_high in weddingshaming

अपनी शादी में दूल्हा दुल्हन ने अजनबियों से मांगे पैसे

रेड्डिट पर @skyon_high ने एक कार की फोटो शेयर की है, जिस पर वेनमो आईडी लिखी हुई है. साथ ही एक साइन बोर्ड लगा हुआ है, जिस पर लिखा है 'जस्ट मैरिड'. दरअसल, venmo एक अमेरिकन मोबाइल पेमेंट सर्विस है, जिसके जरिए लोग एक दूसरे को पेमेंट ट्रांसफर कर सकते हैं. जैसे इंडिया में पैसे ट्रांसफर करने के लिए पेटीएम, फोन पे ऐप्स का इस्तेमाल किया जाता है. इस तरह से कपल का अपनी कार पर पेमेंट के लिए आईडी लगाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं.

गिफ्ट में पैसे मांगने का अनोखा तरीका 

सोशल मीडिया पर कार पर वेनमो आईडी लगाकर पैसे मांगने का ये तरीका लोगों को भी खूब रास आ रहा है और 13 सौ से ज्यादा लोग इसे लाइक भी कर चुके हैं. एक यूजर ने लिखा कि, 'मेरी बहन ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसने पूरे इंटरनेट पर लोगों को ऐसा करते देखा'. एक और यूजर ने लिखा, 'क्या ये कभी काम करता है.' एक ने पूछा कि, 'क्या पैसे मिले या फिर ऐसे ही लोगों ने शादी में खाना खा लिया.' इसी तरह से कई यूजर्स इसपर मजेदार कमेंट कर रहे हैं, कुछ लोग तो इस कपल को मनी मेकर कपल भी कह रहे हैं. हालांकि, ये पहली बार नहीं है, इससे पहले एक भारतीय शादी में एक कपल ने अपने शादी के कार्ड पर क्यूआर कोर्ड लगा दिया था.

ये भी देखें- मधु मंटेना-इरा त्रिवेदी के रिसेप्शन में पहुंचे आमिर खान, ऋतिक-सबा और अन्य सेलेब्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com