
जलती हुई माचिस की तिल्ली मुंह में रखकर बुझा देते हैं अश्रीता फ़र्मैन.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जलती हुई माचिस की तिल्लियों को मुंह में रखकर बुझाता है यह शख्स
माचिस की तिल्लियां बुझाने में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम
एक मिनट में 37 जलती हुई तिल्लियां मुंह में रखकर बुझा देते हैं
61 वर्षीय अश्रीता फर्मैन (Ashrita Furman) ने जमैका के श्री चिन्मय केंद्र (Sri Chinmoy Centre) में बैठकर करतब दिखाया और अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज करा लिया.
अश्रीता महज एक मिनट में माचिस की 37 जलती हुई तिल्लियां मुंह में रखकर बुझा देते हैं. इससे पहले उनके नाम एक मिनट में माचिस की 30 जलती हुई तिल्ली मुंह में रखकर बुझाने का रिकॉर्ड दर्ज था. दिलचस्प बात यह है कि अश्रीता ने महज एक महीने में अपने ही बनाए रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
अश्रीता के इस करतब की दुनिया भर में चर्चा हो रही है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) ने अश्रीता के करतब का वीडियो अपने यूट्यूब पेज पर शेयर किया है. वीडियो में साफ तौर से दिख रहा है कि अश्रीता ने एक टेबल पर माचिस की 37 तिल्लियां सजा रखी है. टेबल पर ही तिल्ली में आग लगाने के लिए बारूद रखा हुआ है. वे एक-एक कर माचिस की तिल्ली में आग लगाते हैं और उसे मुंह में रखकर बुझा देते हैं.