नई दिल्ली:
दुनियाभर में सड़कों पर बनाए गए चित्रों के लिए शायद सबसे मशहूर नाम ब्रिटेन के बैन्क्सी (Banksy) का है, और मुंबई वाले भी भित्तिचित्रों (दीवारों पर बनाई तस्वीरों या Mural) से अनजान नहीं हैं, लेकिन आइए, आज हम आपको दिखाते हैं - चीन की राजधानी बीजिंग में ऐसा क्या किया गया, जिसने गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book of World Records) में दर्ज होने की पूरी तैयारी कर डाली।
बीजिंग की व्यस्ततम सड़कों में से एक वान्गफूजिन्ग स्ट्रीट (Wangfujing Street) से गुज़रने वालों को मंगलवार को एक बेहद अनूठा नज़ारा देखने को मिला, जब उन्होंने दुनिया की सबसे लम्बी 3-डी पेंटिंग वहां बनी पाई।
इस पेंटिंग की लम्बाई लगभग 400 मीटर थी, और इसने दुनिया की सबसे लम्बी 3-डी पेंटिंग का नया रिकॉर्ड बनाकर पिछले रिकॉर्ड को लगभग 25 मीटर से पछाड़ दिया।
बीजिंग की व्यस्ततम सड़कों में से एक वान्गफूजिन्ग स्ट्रीट (Wangfujing Street) से गुज़रने वालों को मंगलवार को एक बेहद अनूठा नज़ारा देखने को मिला, जब उन्होंने दुनिया की सबसे लम्बी 3-डी पेंटिंग वहां बनी पाई।
इस पेंटिंग की लम्बाई लगभग 400 मीटर थी, और इसने दुनिया की सबसे लम्बी 3-डी पेंटिंग का नया रिकॉर्ड बनाकर पिछले रिकॉर्ड को लगभग 25 मीटर से पछाड़ दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
3डी स्ट्रीट आर्ट, 3डी पेंटिंग, सड़क पर पेंटिंग, बीजिंग में स्ट्रीट आर्ट, नया विश्व रिकॉर्ड, सबसे लम्बी स्ट्रीट पेंटिंग, 3d Street Art, New World Record, Beijing Street Art, Longest Street Painting