Man Makes A Bed And Naps Inside Delhi Metro: रील्स के इस जमाने में चंद लाइक्स और फॉलोअर्स के लिए लोग क्या कुछ नहीं कर रहे हैं, इसका अंदाजा तो पिछले कुछ समय से वायरल हो रहे मेट्रो के अंदर के वीडियोज को देखकर लगाया जा सकता है, जिनमें से कुछ में लोग डांस करते, तो कभी गाना गाते नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ वीडियोज में तो लोग चलती मेट्रो के अंदर यात्रियों के बीच नहाते भी नजर आए. बीते दिनों दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा था, जिसमें एक लड़की बेहद शॉर्ट ड्रेस में सफर करती नजर आ रही थी, जिसके बाद अब एक शख्स का वीडियो इन दिनों हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें शख्स चलती ट्रेन के अंदर बिस्तर बिछाकर आराम से नींद लेता नजर आ रहा है. यूं तो यह वीडियो पुराना है, लेकिन एक बार फिर तेजी से वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो
तेजी से वायरल होता यह वीडियो अमेरिका के न्यूयॉर्क का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक शख्स न्यूयॉर्क सिटी में मेट्रो डिब्बे के अंदर टेम्परेरी बेड पर मजे से सोता दिखाई पड़ रहा है. वीडियो में दिख रहा शख्स कंटेंट क्रिएटर प्रिंसजी बताया जा रहा है, जिन्होंने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट YouTube हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में शख्स इस तरह से आराम से सोता नजर आ रहा है, जैसे ये उसका रोज का काम हो.
4 मिनट 32 सेकंड के इस वीडियो को अब तक करीब 5 लाख व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 8.4K लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कैसे न्यू यॉर्कर्स को कुछ भी परवाह नहीं है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'क्या होगा अगर एक बेघर व्यक्ति ने उसे अपने कंधों पर थपथपाया होता.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'कल्पना कीजिए कि आप सुबह मेट्रो में स्कूल के लिए जाते हैं और किसी को यह सोता हुआ दिख जाए तो उसे भी नींद आ जाए.'
मुंबई एयरपोर्ट स्पॉट हुईं परिणीति चोपड़ा, ब्लैक में दिखा 'किलर लुक'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं