हिन्दी सिनेमा के चॉकलेटी बॉय ऋषि कपूर अब हमारे बीच नहीं हैं. मगर उनकी यादें हमारे साथ हैं. उनकी लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है. फिल्म बॉबी से ही उन्होंने देश के नौजवानों के दिल पर राज करना शुरु कर दिया था. अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने एक पहचान बनाई है. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. बेशक बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋषि कपूर हमारे बीच नहीं हैं, मगर उनके चाहने वालों के दिलों में वह आज भी मौजूद हैं. लोग उन्हें अभी भी याद करते हैं. ऋषि कपूर के चाहने वालों के लिए एक ख़ुशखबरी है. वो एक बार फिर ऋषि कपूर ( Rishi Kapoor last movie ) की अंतिम फिल्म देख पाएंगे. जी हां, ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने वाली है. सोशल मीडिया पर लोग इस फिल्म पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.
पोस्टर देखें
दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन' ( Sharmaji Namkeen ) की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. फिल्म का नया पोस्टर सामने आया है. इंस्टाग्राम पर अमेजन प्राइम वीडियो ने अभिनेती की आखिरी फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि ‘अब सारे जाग जाओ.
RISHI KAPOOR'S FINAL FILM ON AMAZON PRIME VIDEO... #SharmajiNamkeen - #RishiKapoor's final film - premieres 31 March 2022 on #AmazonPrimeVideo... Since some portions of #RishiKapoor were pending, #PareshRawal has completed the remainder of the film *in the same role*. pic.twitter.com/y4COycbbtL
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 9, 2022
पहली बार एक साथ दो लीजेंड्स कुछ नमकीन पकाने जा रहे हैं. साथ ही आपकी लाइफ को मसालेदार बनाने आ रहे हैं.' पोस्टर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बौछार आ गईं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं